{"_id":"69799758c7c22603d60fe590","slug":"kanpur-robber-was-arrested-in-late-night-encounter-had-escaped-after-evading-the-security-guard-2026-01-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: देर रात मुठभेड़ में लुटेरा गिरफ्तार, ज्वेलर्स शॉप चोरी का है आरोपी, संतरी को चकमा देकर हुआ था फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: देर रात मुठभेड़ में लुटेरा गिरफ्तार, ज्वेलर्स शॉप चोरी का है आरोपी, संतरी को चकमा देकर हुआ था फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:30 AM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: गुजैनी थाने से फरार शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जिसने पूछताछ में कई वारदातों को स्वीकार किया है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : Amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर में गुजैनी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बीती रात थाने से फरार शातिर अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुख्य आरोपी कल्लू उर्फ विशाल पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी 15 जनवरी को ज्वेलर्स शॉप में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
Trending Videos
हालांकि, शातिर बदमाश गुजैनी थाने से शौच जाने के बहाने संतरी को धक्का देकर फरार हो गया था। इसके बाद से ही पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं। देर रात क्राइम ब्रांच और गुजैनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बनपुरवा क्षेत्र के आसपास देखा गया है। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई लूट और चोरी की घटनाओं को स्वीकारा
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली कल्लू के पैर में जा लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। मुठभेड़ के बाद पुलिस घायल आरोपी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने क्षेत्र में हुई कई लूट और चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है। पुलिस उसके पास से बरामद असलहे और अन्य सामान की जांच कर रही है।
