सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Chitrakoot Crime news Businessman Son Kidnapped and Murdered After Ransom Demand Main Accused Arrested

Chitrakoot Crime News: व्यापारी के बेटे का अपहरण, फिरौती न मिलने पर हत्या, मुठभेड़ में एक ढेर…दूसरा गंभीर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 23 Jan 2026 12:35 PM IST
विज्ञापन
सार

UP Crime News today in Hindi: बरगढ़ में व्यापारी के बेटे का अपहरण कर फिरौती न मिलने पर हत्या कर दी गई। पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है।

Chitrakoot Crime news Businessman Son Kidnapped and Murdered After Ransom Demand Main Accused Arrested
आयुष केसरवानी - फोटो : Amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चित्रकूट में बरगढ़ बाजार के कपड़ा कारोबारी अशोक केसरवानी के पुत्र आयुष केसरवानी (13) का गुरूवार की शाम अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। अपहरण के बाद आरोपियों ने पिता से फोन पर 40 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। सूचना पर पुलिस ने खोजबीन कर अशोक केसरवानी के मकान के पास स्थित बक्सा की दुकान में जांच की और शौचालय में सीट के नीचे से आयुष का शव बरामद किया।

Trending Videos

पुलिस ने दो आरोपियों को चिन्हित किया और धरपकड़ के दौरान एक आरोपी की मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि दूसरा घायल हो गया। शुक्रवार को व्यापारियों ने बरगढ़ तिराहे पर घटना के विरोध में चक्काजाम कर दिया। डीएम-एसपी के आश्वासन पर व्यापारी पीछे हटे। जानकारी के अनुसार, बरगढ़ थाना क्षेत्र के बरगढ़ कस्बा निवासी अशोक केसरवानी की स्थानीय बाजार में कपड़े की दुकान है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Chitrakoot Crime news Businessman Son Kidnapped and Murdered After Ransom Demand Main Accused Arrested
रोते बिलखते परिजन - फोटो : amar ujala



मकान की छत पर पतंग उड़ा रहा था आयुष
अशोक केसरवानी का नाम इलाके प्रतिष्ठित व्यापारियों में है। उनका पुत्र आयुष केसरवानी (13) प्रयागराज जनपद के शंकरगढ़ कस्बा स्थित न्यू सेंटर एकेडमी में कक्षा सात का छात्र था। गुरूवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे आयुष कोचिंग से घर आया और अपने मकान की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान घर के बगल में रहने वाले इरफान, जिसकी बक्सा बनाने व बेचने की दुकान है।

Chitrakoot Crime news Businessman Son Kidnapped and Murdered After Ransom Demand Main Accused Arrested
घर के बाहर मौजूद परिजन और ग्रामीण - फोटो : amar ujala

40 लाख रुपये की फिरौती मांगी
वहां काम करने वाले इरफान के हेल्पर कल्लू ने आयुष को बाइक सिखाने के बहाने नीचे बुलाया। परिचित होने के कारण आयुष नीचे आया, तो आयुष को बाइक देकर कल्लू उसके पीछे बैठा और वहां से चला गया। रात करीब साढ़े आठ बजे पिता अशोक के मोबाइल पर फोन आया और बताया गया कि आयुष का अपहरण हो गया है और 40 लाख रुपये का इंतजाम कर मऊ-बरगढ़ के बीच घाटी पर पैसा लेकर आना है।

Chitrakoot Crime news Businessman Son Kidnapped and Murdered After Ransom Demand Main Accused Arrested
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस - फोटो : amar ujala

शौचालय की फर्श ताजा बनी मिली
यह सुनकर अशोक दंग रह गए। उन्होंने अपने परिचित व पूर्व प्रधान प्रकाश केसरवानी को बताया, तो इसकी सूचना एसपी चित्रकूट को दी गई। पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू हुई, तो आयुष के गायब होने में इरफान व कल्लू का नाम आया। कल्लू के साथ आयुष की सीसीटीवी फुटेज भी आ गई। शंका पर पुलिस ने बक्से की दुकान में जांच शुरू की, तो शौचालय की फर्श ताजा बनी हुई पाई गई। शंका पर फर्श को तोड़ा गया, तो सीट के नीचे आयुष की लाश मिली।

Chitrakoot Crime news Businessman Son Kidnapped and Murdered After Ransom Demand Main Accused Arrested
व्यापारियों ने लगाया जाम - फोटो : amar ujala


आक्रोशित व्यापारियों ने लगाया जाम
यह देख परिजनों का कलेजा दहल गया। आयुष का रस्सी से गला घोंटा गया था और सीने व चेहरे पर चोट के निशान थे। पुलिस ने इरफान व कल्लू की खोजबीन की और देर रात मुठभेड़ में कल्लू को मार गिराया, जबकि इरफान घायल हो गया। शुक्रवार को घटना की जानकारी से आक्रोशित चित्रकूट व स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस पर देर से कार्रवाई शुरू करने का आरोप लगाते हुए बरगढ़ तिराहे पर चक्काजाम किया। डीएम पुलकित गर्ग व एसपी मौके पर पहुंचे और आश्वासन देकर व्यापारियों को शांत किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed