सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Chitrakoot The burnt body in the car was not Sunil conspiracy was hatched for the insurance of 25 crores

UP: कार में जला शव सुनील का नहीं था, खुद जिंदा मिला युवक…2.5 करोड़ के बीमा के लिए रची गई थी साजिश, पढ़ें मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 08 Jul 2025 12:02 PM IST
विज्ञापन
सार

Chitrakoot News:  जिले में कर्ज, कारोबार और बीमा के लिए बड़ी साजिश रची गई थी। बताया जाता है कि सुनील पर हार्वेस्टर व्यापार का भारी कर्ज था। उसने करोड़ों का बीमा भी करा रखा था। बीमा की रकम पाने की नीयत से इस साजिश को अंजाम दिया गया, लेकिन पुलिस की सतर्कता से यह राज़ ज्यादा देर छिपा नहीं रहा।

Chitrakoot The burnt body in the car was not Sunil conspiracy was hatched for the insurance of 25 crores
सुनील की फाइल फोटो - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

चित्रकूट जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक कार में जले शव की पहचान रीवा के सुनील सिंह के रूप में की गई। हालांकि, पर अब पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है कि सुनील जीवित मिला है। पुलिस ने सोमवार को सुनील को उसके साढ़ू राजू पटेल के गांव आनंदपुर से सकुशल बरामद कर लिया। गनीवां पुलिस चौकी में देर शाम तक पुलिस के आला अधिकारी युवक और उसके परिजनों से गहन पूछताछ करते रहे।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

क्या था पूरा मामला
30 जून को सिकरी अमान गांव के पास एक जलती कार से अधजला शव मिला था। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान मुश्किल थी। हालांकि, रीवा निवासी सुनील सिंह (40) के परिजनों ने उसे सुनील बताकर अंतिम संस्कार कर दिया। पत्नी हेमा ने थाने में बयान देकर कहा था कि सुनील शराब और सिगरेट का आदी था और संभवतः सिगरेट जलाने के दौरान कार में रखा गैस सिलेंडर फट गया होगा। पुलिस को तभी से शक था। शव की स्थिति, कार की बनावट और परिवार की तेजी से पहचान कर लेने की प्रक्रिया ने संदेह पैदा किया। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने साफ कहा था कि फैसला डीएनए रिपोर्ट से होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

ऐसे टूटा राज़ का ताला
पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश तेज की, तो सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रैकिंग शुरू की। सोमवार को सुनील को भौंरी के पास उसके साढ़ू के घर से जिंदा पकड़ लिया गया। साथ ही, पत्नी हेमा और कुछ अन्य परिजन भी हिरासत में लिए गए हैं। सूत्रों की मानें, तो सुनील ने बीमे की बड़ी रकम हड़पने के लिए यह साजिश रची थी। करीब ढाई करोड़ रुपये के बीमा का खेल था।

जांच के बाद किया जाएगा पूरा खुलासा
पुलिस को शक है कि किसी नशे के आदी युवक को लालच देकर कार में बैठाया गया और उसे जिंदा जला दिया गया, ताकि उसकी पहचान न हो सके और सुनील की मौत दिखाकर बीमा क्लेम किया जा सके। एसपी चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिस युवक को मरा हुआ मान लिया गया था, वह जिंदा है। उसके साथ उसकी पत्नी और अन्य साजिशकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है। विस्तृत खुलासा जांच के बाद किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed