{"_id":"690904455aefa3c1ba0c5ebb","slug":"co-rishikant-shukla-suspended-in-rs-100-crore-property-case-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"अखिलेश दुबे के करीबी पर कार्रवाई: 100 करोड़ की संपत्ति के मामले में सीओ ऋषिकांत निलंबित, विजिलेंस जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    अखिलेश दुबे के करीबी पर कार्रवाई: 100 करोड़ की संपत्ति के मामले में सीओ ऋषिकांत निलंबित, विजिलेंस जांच शुरू
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर             
                              Published by: विजय पुंडीर       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 01:06 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                अखिलेश दुबे के करीबी सीओ ऋषिकांत शुक्ला पर कानपुर में तैनाती के दौरान लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे थे। वर्तमान में मैनपुरी के भौगांव में तैनात ऋषिकांत करीब-करीब 10 साल से अधिक कानपुर नगर में तैनात रहे हैं।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        ऋषिकांत शुक्ला
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
अखिलेश दुबे के करीबी सीओ ऋषिकांत शुक्ला 100 करोड़ से अधिक संपत्ति एकत्रित करने के मामले में निलंबित कर दिए गए है। उनके खिलाफ विजिलेंस की जांच भी शुरू हो गई है। उन पर कानपुर में तैनाती के दौरान लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे थे। एसआईटी जांच में 12 स्थानों पर 92 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिलने की पुष्टि हुई थी। साथ ही तीन अन्य संपत्तियां भी हैं।
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                सोमवार को शासन ने प्रमुख सचिव, सतर्कता विभाग को कार्रवाई की है। कानपुर पुलिस कमिश्नर ने 10 और 15 सितंबर को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन को पत्र भेजकर जांच रिपोर्ट सौंपी थी। इसी पत्र के आधार पर 18 सितंबर को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन ने शासन में यह पत्र भेजा था। पुलिस कमिश्नर की ओर से भेजे गए पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया था कि वर्तमान में मैनपुरी के भौगांव में तैनात ऋषिकांत करीब-करीब 10 साल से अधिक कानपुर नगर में तैनात रहे हैं। वह यहां वर्ष 1998 से 2006 तक तथा दोबारा दिसंबर 2006 से वर्ष 2009 तक नियुक्त रहे हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            कानपुर में अखिलेश दुबे गिरोह चलाकर फर्जी मुकदमे कराकर लोगों को फंसाने और वसूली और कब्जे का कार्य करता है। इस गठजोड़ में पुलिस, केडीए और अन्य विभागों के लोग शामिल हैं। ऋषिकांत भी अखिलेश दुबे के करीबी हैं। इस घनिष्ठता एवं अखिलेश के परिजनों की विभिन्न प्रापर्टी में इनकी भागीदारी है। एसआईटी की जांच व सत्यापन में ऋषिकांत शुक्ला द्वारा स्वयं, अपने परिवारीजन, साथियों व साझेदारों के साथ करीब 100 करोड़ की अकूत संपत्ति अर्जित करने की पुष्टि हुई है।
12 स्थानों पर उपलब्ध संपत्ति करीब 92 करोड़ की है, जबकि तीन अन्य स्थानों पर उपलब्ध संपत्तियों के अभिलेख उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, गोपनीय सूचनानुसार वह भी शुक्ला के पैन से जुड़े हैं। जांच में आर्यनगर में 11 दुकानें होने की बात सामने आई है जो इनके पड़ोसी साथी देवेंद्र दुबे के नाम पर हैं, हालांकि यह ऋषिकांत की बेनामी संपत्ति है।