{"_id":"5ee7884b8ebc3e42d4746ffc","slug":"24-lakh-theft-in-the-closed-house-of-advocate-in-kanpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"कानपुर: अधिवक्ता के बंद घर में 24 लाख की चोरी, पूरा परिवार शादी में शामिल होने गया था, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
कानपुर: अधिवक्ता के बंद घर में 24 लाख की चोरी, पूरा परिवार शादी में शामिल होने गया था, जांच में जुटी पुलिस
क्राइम डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 15 Jun 2020 08:14 PM IST
विज्ञापन

बिखरा पड़ा सामान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कानपुर में नौबस्ता थानाक्षेत्र के गुलमोहर विहार निवासी अधिवक्ता के बंद घर से चोर नकदी, जेवरात समेत करीब 24 लाख का सामान समेट ले गए। सोमवार को घर लौटने पर अधिवक्ता की सूचना पर पुलिस ने छानबीन की। कमरे से पत्थर व साबड़ बरामद किया।
अधिवक्ता रामकुमार सिंह अपनी पत्नी, दो बेटों ठेकेदार अनुराग सिंह, इंजीनियर अभिषेक सिंह और उनके परिवार के साथ रविवार को घाटमपुर में भाई की बेटी की शादी में शामिल होने गए थे। सोमवार सुबह करीब छह बजे घर लौटने पर उन्हें मेनगेट का ताला बंद मिला।
अंदर सभी कमरों और अलमारियों के ताले टूटे मिले। गृहस्थी का सामान अस्तव्यस्त मिला। फ्रिज में रखी कोल्डड्रिंक की बोतलें खाली मिलीं, जबकि फल गायब थे। अधिवक्ता के मुताबिक चोर बाउंड्री फांद कर अंदर आए। अलमारी में रखे करीब बीस लाख के जेवरात, 1.75 लाख रुपये, पत्नी और दोनों बहुओं की महंगी साड़ियां समेत गृहस्थी का सामान समेट ले गए।
मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस को अनुराग ने बताया कि घर के ठीक सामने खाली पड़ी जगह पर झोपड़ी में एक गरीब परिवार को कई साल पहले बसा दिया था। शादी में जाने से पहले उसे घर के दरवाजे पर सोने को कहा था।
इस पर पुलिस ने परिवार के तीन सदस्यों को पकड़कर पूछताछ की। सभी ने झोपड़ी में ही सोने की बात कही। पुलिस दो घरों को छोड़ कर एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Trending Videos
अधिवक्ता रामकुमार सिंह अपनी पत्नी, दो बेटों ठेकेदार अनुराग सिंह, इंजीनियर अभिषेक सिंह और उनके परिवार के साथ रविवार को घाटमपुर में भाई की बेटी की शादी में शामिल होने गए थे। सोमवार सुबह करीब छह बजे घर लौटने पर उन्हें मेनगेट का ताला बंद मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंदर सभी कमरों और अलमारियों के ताले टूटे मिले। गृहस्थी का सामान अस्तव्यस्त मिला। फ्रिज में रखी कोल्डड्रिंक की बोतलें खाली मिलीं, जबकि फल गायब थे। अधिवक्ता के मुताबिक चोर बाउंड्री फांद कर अंदर आए। अलमारी में रखे करीब बीस लाख के जेवरात, 1.75 लाख रुपये, पत्नी और दोनों बहुओं की महंगी साड़ियां समेत गृहस्थी का सामान समेट ले गए।
मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस को अनुराग ने बताया कि घर के ठीक सामने खाली पड़ी जगह पर झोपड़ी में एक गरीब परिवार को कई साल पहले बसा दिया था। शादी में जाने से पहले उसे घर के दरवाजे पर सोने को कहा था।
इस पर पुलिस ने परिवार के तीन सदस्यों को पकड़कर पूछताछ की। सभी ने झोपड़ी में ही सोने की बात कही। पुलिस दो घरों को छोड़ कर एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।