{"_id":"5d681e6d8ebc3e01346cabbb","slug":"delivery-of-women-in-doctor-s-car-ambulance-did-not-come-for-an-hour","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बाइक से अस्पताल जा रही थी गर्भवती, रास्ते में डाॅक्टर की कार में हुआ प्रसव, एक घंटे नहीं आई एंबुलेंस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाइक से अस्पताल जा रही थी गर्भवती, रास्ते में डाॅक्टर की कार में हुआ प्रसव, एक घंटे नहीं आई एंबुलेंस
यूपी डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Fri, 30 Aug 2019 02:29 AM IST
विज्ञापन

डॉक्टर की इसी कार में महिला को हुआ प्रसव
- फोटो : अमर उजाला
चित्रकूट में ही प्रसव दर्द से कराहती शिक्षक की पत्नी के घर एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची तो मजबूर परिजन उसे बाइक से लेकर अस्पताल जा रहे थे। अचानक तेज दर्द से गर्भवती सड़क पर गिर पड़ी । गर्भवती की हालत देख ई- रिक्शा चालक ने भी डर के कारण इनकार कर दिया।
उसी समय रास्ते से गुजर रहे एक डाक्टर को स्थानीय लोगों ने रोक किया और उसे कार लिटा दिया। डाक्टर उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे तभी कार में ही प्रसव हो गया। किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया गया। बछरन निवासी विष्णु बहराइच में शिक्षक हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
उसी समय रास्ते से गुजर रहे एक डाक्टर को स्थानीय लोगों ने रोक किया और उसे कार लिटा दिया। डाक्टर उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे तभी कार में ही प्रसव हो गया। किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया गया। बछरन निवासी विष्णु बहराइच में शिक्षक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रसव के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया
- फोटो : अमर उजाला
गुुरुवार की शाम को उनकी पत्नी कविता देवी हाल मुकाम कोतवाली के पीछे जगदीश गंज कर्वी को गुरुवार की शाम को घर में प्रसव दर्द शुरू हुआ। जिस पर 102 एंबुलेंस को फोन किया गया। लगभग एक घंटे तक एंबुलेंस न पहुंचने पर मजबूरन प्रसूता को बाइक पर लेकर अस्पताल की ओर चल दिए।
जैसे ही सदर रोड के एलआईसी तिराहे के पास पहुंची तो प्रसूता दर्द से कराह कर गिर पड़ी। जिससे वहां भीड़ लग गई। इसी बीच जिला अस्पताल के ही एक डाक्टर कार से वहां से गुजरे तो प्रसूता के परिजनों ने हाथ देकर रोक लिया। पूरे मामले की जानकारी होते ही डाक्टर ने प्रसूता को कार में लिटवा लिया और अस्पताल की ओर ले जाने लगे।
जैसे ही सदर रोड के एलआईसी तिराहे के पास पहुंची तो प्रसूता दर्द से कराह कर गिर पड़ी। जिससे वहां भीड़ लग गई। इसी बीच जिला अस्पताल के ही एक डाक्टर कार से वहां से गुजरे तो प्रसूता के परिजनों ने हाथ देकर रोक लिया। पूरे मामले की जानकारी होते ही डाक्टर ने प्रसूता को कार में लिटवा लिया और अस्पताल की ओर ले जाने लगे।

एंबूलेंस सेवा उत्तर प्रदेश सरकार
- फोटो : अमर उजाला
रास्ते में ही प्रसूता ने कार में बच्चे को जना। किसी तरह जच्चा बच्चा को डाक्टर ने अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करा दिया। परिजनों ने डाक्टर का आभार जताया। बताया कि डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस नहीं आने पर ऐसा हुआ। फिलहाल जच्चा बच्चा अभी स्वस्थ्य हैं।
फतेहपुर के जिला महिला अस्पताल में गुरुवार को एक महिला का गेट के पास प्रसव हो गया। थरियांव थाना क्षेत्र के बरुईहार निवासी श्रीराम की पत्नी मालती देवी का महिला जिला अस्पताल के गेट पर प्रसव हो गया। घटना के बाद अफरातफरी फैल गई। बाद में तत्काल महिला व बच्चे को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया। सीएमएस डा. रेखारानी ने बताया कि जच्चा बच्चा का इलाज किया जा रहा है।