{"_id":"5d02527cbdec226d977ef0c6","slug":"eight-days-after-iaf-an-32-transport-plane-found-in-arunachal-pradesh","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"लापता विमान एएन-32 में सवार कपिलेश की मौत की खबर पहुंची घर, शोक में डूबा शहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लापता विमान एएन-32 में सवार कपिलेश की मौत की खबर पहुंची घर, शोक में डूबा शहर
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Thu, 13 Jun 2019 07:57 PM IST
विज्ञापन
वारंट अफसर की मौत की सूचना आते ही परिजनों में कोहराम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले के पास 3 जून को लापता वायु सेना के विमान का मलबा मिलने की पुष्टि के बाद वायु सेना की एक सर्च टीम ने घटना स्थल की जांच की, जिसके बाद विमान में सवार सभी 14 लोगों के मरने की पुष्टि कर दी गई है। खबरों के जरिए यह सूचना मिलते ही कानपुर उत्तरीपुरा कस्बा निवासी वारंट अफसर कपिलेश मिश्रा के परिजनों में कोहराम मच गया।
Trending Videos
जवान के मौत की खबर मिलते ही शहर शोक में डूब गया। इधर, वारंट अफसर के पैतृक घर पर जब संपर्क किया गया तो उनके भाइयों ने बताया कि वायुसेना के अधिकारियों ने अभी तक कोई सूचना न मिलने की जानकारी दी। उन्होंने कपिलेश की पत्नी और बेटी से संपर्क न होने की बात कही। इधर, बिल्हौर एसडीएम हिमांशु गुप्ता परिजनों से मिले और घटना पर ढांढस बंधाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर, बिल्हौर तहसील क्षेत्र अंतर्गत पूरा कस्बा के चौबियाना मोहल्ला निवासी कपिलेश मिश्रा (52) वायु सेना में वारंट अफसर थे। वर्तमान में उनकी असम प्रांत के जोरहाट में तैनाती थी। 3 जून को वायुसेना के विमान ने उड़ान भरी थी, जिसमें कपिलेश भी सवार थे। उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही विमान अचानक लापता हो गया था। वायुसेना का सर्च अभियान जारी था।
लापता विमान का मलबा 11 जून को अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले के पास मिलने की सूचना के बाद गांव निवासी परिजनों में बेचैनी बढ़ गई थी। गुरुवार को वायु सेना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और वायुसेना टीम को एएन-32 विमान में कोई भी जीवित नहीं मिला। सर्च टीम द्वारा मामले की पुष्टि किये जाने की सोशल मीडिया से जानकारी मिलते ही पूरा कस्बा निवासी वारंट अफसर के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी मिलते ही गांव के लोग भी संवेदना व्यक्त करने के लिए कपिलेश के भाइयों प्रमिलेश और राजेश के घर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि वारंट अफसर की पत्नी आशा और बेटी स्नेहा से कोई संपर्क न होने से इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकते। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी कोई जानकारी न दिए जाने से परिजनों में रोष रहा।
लापता विमान का मलबा 11 जून को अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले के पास मिलने की सूचना के बाद गांव निवासी परिजनों में बेचैनी बढ़ गई थी। गुरुवार को वायु सेना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और वायुसेना टीम को एएन-32 विमान में कोई भी जीवित नहीं मिला। सर्च टीम द्वारा मामले की पुष्टि किये जाने की सोशल मीडिया से जानकारी मिलते ही पूरा कस्बा निवासी वारंट अफसर के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी मिलते ही गांव के लोग भी संवेदना व्यक्त करने के लिए कपिलेश के भाइयों प्रमिलेश और राजेश के घर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि वारंट अफसर की पत्नी आशा और बेटी स्नेहा से कोई संपर्क न होने से इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकते। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी कोई जानकारी न दिए जाने से परिजनों में रोष रहा।
