{"_id":"69482de226d4fb8c0b01590b","slug":"weather-update-visibility-is-zero-on-the-highway-icy-winds-are-expected-cold-wave-is-likely-to-intensify-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Weather Update: हाईवे पर दृश्यता शून्य, बर्फीली हवाएं चलने की संभावना, शीत लहर का प्रकाेप और बढ़ सकता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Update: हाईवे पर दृश्यता शून्य, बर्फीली हवाएं चलने की संभावना, शीत लहर का प्रकाेप और बढ़ सकता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:04 PM IST
सार
Weather Update Kanpur: उत्तराखंड, जम्मू व हिमाचल की पहाड़ियों पर तेज बर्फबारी का कानपुर सहित उत्तर भारत में असर दिखाई दिया।
विज्ञापन
कानपुर में छाया कोहरा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड, जम्मू व हिमाचल की पहाड़ियों पर तेज बर्फबारी की वजह से अगले 48 घंटे में कानपुर सहित उत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में 15 से 20 किमी की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में शीत लहर का प्रकाेप और बढ़ सकता है। रविवार को रात में घने कोहरे के बीच न्यूनतम पारा 6.4 डिग्री और अधिकतम 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।
शाम छह बजे शहर में अधिकांश स्थानों पर दृश्यता 70 मीटर तक रहीं जबकि रात को 9 बजे यह 50 मीटर तक रह गई। शहर के आसपास के गुजरने वाले हाईवे पर कई जगहों पर दृश्यता शून्य दर्ज हुई। माैसम विशेषज्ञ डाॅ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, अगले 24 घंटे तक कोहरे का रेड अलर्ट कानपुर सहित आसपास के 17 जिलों में प्रभावी रह सकता है।
Trending Videos
शाम छह बजे शहर में अधिकांश स्थानों पर दृश्यता 70 मीटर तक रहीं जबकि रात को 9 बजे यह 50 मीटर तक रह गई। शहर के आसपास के गुजरने वाले हाईवे पर कई जगहों पर दृश्यता शून्य दर्ज हुई। माैसम विशेषज्ञ डाॅ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, अगले 24 घंटे तक कोहरे का रेड अलर्ट कानपुर सहित आसपास के 17 जिलों में प्रभावी रह सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर में छाया कोहरा
- फोटो : अमर उजाला
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने की वजह से उत्तर पश्चिमी हवाओं का सिलसिला अब तेज होगा, जिससे शीतलहर बढ़ेगी। यह सिलसिला अगले एक सप्ताह तक चल सकता है। माैसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भी बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
कानपुर में छाया कोहरा
- फोटो : अमर उजाला
हीटर, ब्लोअर, अंगीठी चलाएं तो रखें सावधानी
जिला प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कोयले की अंगीठी, मिट्टी तेल का चूल्हा, हीटर या ब्लोवर का उपयोग करते समय विशेष सावधानी बरतें। कमरे में हवा आने जाने की व्यवस्था जरूर रखें। शरीर को सूखा रखना आवश्यक है, गीले कपड़े तुरंत बदल लें। इसी तरह कई परतों वाले ऊनी कपड़े, स्वेटर, टोपी, मफलर आदि शीतलहर के प्रभाव को कम करने में सहायक होते हैं। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को घर के भीतर ही रखें। पोषक आहार और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें। जिलाधिकारी ने हाइपोथर्मिया के लक्षणों पर भी ध्यान दिलाया। बताया कि शरीर का असामान्य तापमान, भ्रम या स्मृति हानि, बेहोशी, अत्यधिक ठिठुरन, सुस्ती, थकान या तुतलाहट जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें। इसी तरह शीतलहर की स्थिति में हाथ-पैर की उंगलियों, कान या नाक का सुन्न पड़ना अथवा सफेद या पीले रंग के दाग उभरने पर भी तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लें। जानवरों को भी सुरक्षित स्थान पर रखें।
जिला प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कोयले की अंगीठी, मिट्टी तेल का चूल्हा, हीटर या ब्लोवर का उपयोग करते समय विशेष सावधानी बरतें। कमरे में हवा आने जाने की व्यवस्था जरूर रखें। शरीर को सूखा रखना आवश्यक है, गीले कपड़े तुरंत बदल लें। इसी तरह कई परतों वाले ऊनी कपड़े, स्वेटर, टोपी, मफलर आदि शीतलहर के प्रभाव को कम करने में सहायक होते हैं। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को घर के भीतर ही रखें। पोषक आहार और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें। जिलाधिकारी ने हाइपोथर्मिया के लक्षणों पर भी ध्यान दिलाया। बताया कि शरीर का असामान्य तापमान, भ्रम या स्मृति हानि, बेहोशी, अत्यधिक ठिठुरन, सुस्ती, थकान या तुतलाहट जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें। इसी तरह शीतलहर की स्थिति में हाथ-पैर की उंगलियों, कान या नाक का सुन्न पड़ना अथवा सफेद या पीले रंग के दाग उभरने पर भी तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लें। जानवरों को भी सुरक्षित स्थान पर रखें।
कानपुर में छाया कोहरा
- फोटो : अमर उजाला
कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में सबसे ठंडा रहा कानपुर
कानपुर 6.4 डिग्री
इटावा 6.6 डिग्री
बांदा 7.8 डिग्री
चित्रकूट 8.7 डिग्री
हरदोई 7.0 डिग्री
हमीरपुर 10.2 डिग्री
कानपुर 6.4 डिग्री
इटावा 6.6 डिग्री
बांदा 7.8 डिग्री
चित्रकूट 8.7 डिग्री
हरदोई 7.0 डिग्री
हमीरपुर 10.2 डिग्री
