{"_id":"6948159ffcc64715b20f24d8","slug":"kanpur-two-killed-including-a-woman-in-school-bus-collision-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: स्कूली बस की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो की मौत, मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: स्कूली बस की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो की मौत, मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 21 Dec 2025 09:18 PM IST
सार
Kanpur News: महिला गांव के युवक के साथ बाइक से पति को टिफिन देने जा रही थी। हादसा बिठूर थाना क्षेत्र में हुआ।
विज्ञापन
सोनी पाल की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिठूर थाना क्षेत्र में मंधना गंगाबैराज हाईवे पर रविवार दोपहर स्कूली मिनी बस ने यू टर्न ले रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चला रहे मेट्रो के गार्ड और पीछे बैठी निजी अस्पताल में महिला गार्ड की मौत हो गई। पुलिस ने परिवारीजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
Trending Videos
चौबेपुर के पचौर गांव निवासी सोनी पाल (34) पास के गांव भिखारीपुर निवासी बाइक चालक सत्यम शर्मा (28) के साथ पति सुनील पाल को मंधना स्थित एक मसाला फैक्टरी में दोपहर करीब एक बजे टिफिन देनी गई थीं। पति ने बताया कि सोनी कल्याणपुर के निजी अस्पताल में गार्ड थी। रविवार को उसकी छुट्टी थी। टिफिन देने के बाद दोनों लौट गए। बाद में जानकारी हुई कि बैकुंठपुर के पास बाइक चालक पंप पर पेट्रोल भराने के बाद यू टर्न लेकर यश कोठारी चौराहे की तरफ जाने लगा तभी मिनी बस ने टक्कर मार दी। इससे उछलकर गिरने से आई सिर पर चोट के कारण सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चालक भी बस से कुचल जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे एक नजदीकी अस्पताल पहुंयाया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक सोनी की दोनों बेटियां और बेटा अपने एक परिचित से लिपट कर रोते हुए
- फोटो : अमर उजाला
सोनी की मौत की खबर सुनकर दोनों बेटियां श्रष्टि, स्नेहा और बेटा अंश बदहवास हो गए। वहीं, सत्यम के पिता राकेश शर्मा ने बताया कि सत्यम दोपहर को किसी फैक्टरी में काम की तलाश करने जाने की बात कहकर मंधना की तरफ चला गया था। सत्यम की मौत से मां सुमन का हाल बेहाल है। बिठूर थानाप्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम भेजकर मिनी बस को थाने में खड़ा करा लिया गया है।
सहम गए स्कूली बच्चे
जैसे ही बस ने बाइक में टक्कर मारी दोनों बाइक सवार बस के नीचे आ गए। यह सब देख बस में सवार स्कूली बच्चे सहम गए। रोना और चीखना शुरू कर दिया। बाद में दूसरी बस से सभी को घर भिजवाया गया।
सहम गए स्कूली बच्चे
जैसे ही बस ने बाइक में टक्कर मारी दोनों बाइक सवार बस के नीचे आ गए। यह सब देख बस में सवार स्कूली बच्चे सहम गए। रोना और चीखना शुरू कर दिया। बाद में दूसरी बस से सभी को घर भिजवाया गया।
