सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur: Vande Bharat train six hours late, passengers not given food, complaint filed at Central station

Kanpur: वंदे भारत छह घंटा लेट, यात्रियों को नहीं दिया भोजन, सेंट्रल पर की शिकायत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Sun, 21 Dec 2025 09:32 PM IST
सार

Kanpur News: तेजस, राजधानी, वंदे भारत सहित 52 ट्रेनें 18 घंटे तक देरी से सेंट्रल स्टेशन पहुंचीं। वंदे भारत छह घंटा लेट रही। यात्रियों को भोजन नहीं दिया गया।

विज्ञापन
Kanpur: Vande Bharat train six hours late, passengers not given food, complaint filed at Central station
कानपुर सेंट्रल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोहरे में वीआईपी ट्रेनों के लेट होने पर यात्रियों को भोजन तक नहीं दिया जा रहा। ऐसी ही एक शिकायत वंदे भारत में सफर कर रही युवती के पिता ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर की है। दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छह घंटा देरी से कानपुर सेंट्रल आई थी। इसके साथ ही तेजस, राजधानी, वंदे भारत सहित 52 ट्रेनें 18 घंटे तक देरी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचीं।
Trending Videos


प्रताप साहनी ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी बेटी अश्लेषा साहनी शनिवार को नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली 22416 वंदे भारत से आ रही थी। कोच नंबर-सी आठ की सीट नंबर-34 पर वह थी। ट्रेन दिल्ली से तीन बजे चलकर कानपुर सेंट्रल पर शाम 07:08 बजे आती है लेकिन शनिवार को कोहरे की वजह से यह करीब छह घंटा देरी से रात 12:44 बजे आई और एक बजे वाराणसी के लिए रवाना हुई। नियमानुसार, प्रीमियम ट्रेन तीन घंटे लेट होने पर डिनर देने का प्रावधान है लेकिन वंदे भारत में नहीं दिया गया। स्नैक्स भी दिया जो बहुत ही बेकार था और अधिकतर लोगों ने नहीं खाया। रास्ते भर बेटी व अन्य यात्री परेशान रहे लेकिन कोच अटेंडेंट ने कोई ध्यान नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी 10 घंटा लेट
रविवार को कोहरा अधिक होने से ट्रेनों की चाल धीमी पड़ गई। ट्रेन नंबर- 22416 वंदे भारत चार, 12430 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी 10, 20507 सैरंग-आनंद विहार राजधानी 07:45 घंटे, 82501 लखनऊ-नई दिल्ली तेजस छह, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 16 घंटे, 04116 एलटीटी-सूबेदारगंज स्पेशल 14 घंटे, 04152 एलटीटी-कानपुर सेंट्रल स्पेशल 18 घंटे, 12452 नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल श्रम शक्ति छह, 14117 कालिंदी एक्सप्रेस पांच, 02570 दरभंगा स्पेशल पांच घंटे देरी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन आईं।

गलन ने बढ़ाई परेशानी
ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से सेंट्रल स्टेशन व गोविंदपुरी पर यात्री ठिठुरन में इंतजार करने को विवश हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत आसपास के जिलों से यहां आकर ट्रेन पकड़ने वालों को हो रही है। हालत यह है कि प्रतीक्षालय फुल हो गए। फुटओवर ब्रिज से लेकर प्लेटफॉर्म के फर्श और पोर्टिको तक यात्री बैठे दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed