{"_id":"6948edba2eb752674205af7a","slug":"kanpur-iit-kanpur-s-1986-batch-alumni-donate-rs-11-crore-as-a-token-of-gratitude-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: आईआईटी के 1986 बैच के छात्रों ने दी 11 करोड़ की गुरुदक्षिणा, संस्थान के उत्थान के लिए दी राशि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: आईआईटी के 1986 बैच के छात्रों ने दी 11 करोड़ की गुरुदक्षिणा, संस्थान के उत्थान के लिए दी राशि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:38 PM IST
विज्ञापन
सार
बैच के 40 साल पूरा होने पर आयोजित एल्युमिनाई मीट में संस्थान के उत्थान के लिए छात्रों ने राशि दी। एसएसी एक्सटेंशन ऑडिटोरियम, मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र तथा नए छात्रावास में टावर का निर्माण होगा।
आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन शामिल 1986 बैच के छात्र
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आईआईटी कानपुर के 1986 बैच के छात्र छात्राओं ने संस्थान को 11 करोड़ रुपये की गुरुदक्षिणा दी है। बैच के 40 साल पूरे होने पर आयोजित एल्युमिनाई मीट में पूर्व छात्रों ने मिलकर संस्थान के उत्थान के लिए यह राशि प्रदान की। इस वित्तीय मदद का उपयोग कैंपस में छात्र जीवन, मानसिक स्वास्थ्य और सामुदायिक सहभागिता के लिए किया जाएगा। इसमें एसएसी एक्सटेंशन ऑडिटोरियम, मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र तथा नए छात्रावास में एक टावर का निर्माण शामिल है।
Trending Videos
आईआईटी में 18 से 21 दिसंबर के बीच आयोजित कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने चार दशकों की यात्रा को उत्सव के रूप में मनाया। री-यूनियन के समापन पर संस्थान के निदेशक और 1986 बैच के पूर्व छात्र प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि संस्थान ने हमारे व्यक्तित्व और जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पूर्व छात्र अपने संस्थान को कभी नहीं भूलते।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीन एलुमिनाई प्रो. अमेय करकरे ने कहा कि 11 करोड़ रुपये की उदार प्रतिबद्धता कैंपस में छात्र-केंद्रित बुनियादी ढांचे और कल्याण पहलुओं को सशक्त करेगी। बैच की ओर से अजीत दास ने कहा कि छात्रों के साथ संस्थान के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूर्व छात्र हमेशा साथ खड़े हैं। उन्होंने शिक्षा, नवाचार तथा छात्र कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
