{"_id":"6949208697bc9059eb06159d","slug":"auraiya-man-climbs-mobile-tower-over-love-for-sister-in-law-comes-down-after-four-hours-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya: साली के प्यार में जीजा मोबाइल टावर पर चढ़ा, चार घंटे बाद उतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya: साली के प्यार में जीजा मोबाइल टावर पर चढ़ा, चार घंटे बाद उतरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 22 Dec 2025 04:13 PM IST
विज्ञापन
मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सहार थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब साली के प्यार में पागल बताए जा रहे एक युवक ने गांव के बाहर लगे मोबाइल टावर पर चढ़कर हंगामा शुरू कर दिया। घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। युवक की पहचान शहरुद्दीन उर्फ शेरा पुत्र अब्दुल हमीद उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है। बताया गया कि उसने खुद 112 पर सूचना दी थी कि वह स्वयं अपनी साली अंजली पुत्री रसीद खां, निवासी पिपरौली, थाना बेला क्षेत्र से प्रेम संबंध को लेकर मानसिक रूप से परेशान था।
परिजनों के अनुसार शहरुद्दीन की शादी रूबी से हुई है, जिससे उसका दो वर्ष का एक बेटा असद है। पत्नी और बच्चा घर पर ही रहते हैं। युवक के पिता अब्दुल हमीद ने बताया कि शहरुद्दीन काफी समय से घरवालों को परेशान कर रहा था और आए दिन विवाद करता रहता था। सोमवार सुबह अचानक वह घर से निकलकर गांव के बाहर स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया और नीचे उतरने से इनकार करने लगा।
टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सहार थाना प्रभारी रमेश सिंह, उप निरीक्षक अब्दुल सत्तार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एहतियातन फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस को भी बुलाया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने युवक को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं था और लगातार साली को बुलाने की जिद करता रहा।
लगभग चार घंटे तक चले ड्रामे के बाद पुलिस ने बेला थाना क्षेत्र से युवक की साली अंजली को मौके पर बुलवाया। साली के पहुंचते ही युवक शांत हुआ और मोबाइल टावर से नीचे उतर आया। साथ में एक बोतल पैट्रोल भी अपने ऊपर डाल लिया। पुलिस उसे सुरक्षित नीचे उतारकर थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई।
घटना के बाद गांव में चर्चा का विषय बना रहा कि प्रेम प्रसंग किस तरह पूरे परिवार और समाज के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और युवक की काउंसलिंग कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली।
Trending Videos
परिजनों के अनुसार शहरुद्दीन की शादी रूबी से हुई है, जिससे उसका दो वर्ष का एक बेटा असद है। पत्नी और बच्चा घर पर ही रहते हैं। युवक के पिता अब्दुल हमीद ने बताया कि शहरुद्दीन काफी समय से घरवालों को परेशान कर रहा था और आए दिन विवाद करता रहता था। सोमवार सुबह अचानक वह घर से निकलकर गांव के बाहर स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया और नीचे उतरने से इनकार करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सहार थाना प्रभारी रमेश सिंह, उप निरीक्षक अब्दुल सत्तार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एहतियातन फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस को भी बुलाया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने युवक को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं था और लगातार साली को बुलाने की जिद करता रहा।
लगभग चार घंटे तक चले ड्रामे के बाद पुलिस ने बेला थाना क्षेत्र से युवक की साली अंजली को मौके पर बुलवाया। साली के पहुंचते ही युवक शांत हुआ और मोबाइल टावर से नीचे उतर आया। साथ में एक बोतल पैट्रोल भी अपने ऊपर डाल लिया। पुलिस उसे सुरक्षित नीचे उतारकर थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई।
घटना के बाद गांव में चर्चा का विषय बना रहा कि प्रेम प्रसंग किस तरह पूरे परिवार और समाज के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और युवक की काउंसलिंग कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली।
