{"_id":"69483e9bace5158a570c0b61","slug":"bypass-overbridge-to-be-constructed-at-railway-crossing-at-a-cost-of-rs-7342-crorebypass-overbridge-to-be-constructed-at-railway-crossing-at-a-cost-of-rs-7342-crore-auraiya-news-c-211-1-aur1008-136474-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: रेलवे क्रॉसिंग पर 73.42 करोड़ से बनेगा बाईपास ओवरब्रिज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: रेलवे क्रॉसिंग पर 73.42 करोड़ से बनेगा बाईपास ओवरब्रिज
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
फोटो-18-बिधूना-अछल्दा मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग। संवाद
विज्ञापन
बिधूना। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के अछल्दा में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 13-वी पर बाईपास ओवरब्रिज के निर्माण के लिए 73.42 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है। इससे अब यहां लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी।
शासन के पत्र के अनुसार नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ-13 योजना के तहत यह धनराशि स्वीकृत की गई है। यह क्रॉसिंग अछल्दा कस्बे की प्रमुख क्रॉसिंग होने के चलते यातायात में बाधा बन रही थी।
प्रतिदिन यहां बसों, ट्रकों, भारी वाहनों के साथ-साथ दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कई-कई घंटे लगने वाले जाम से स्कूली बच्चों, मरीजों और व्यापारियों के अलावा राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही थी।
इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में लगभग 15 वर्षों से ओवरब्रिज की मांग की जा रही थी। उन्होंने यह मांग अधिकारियों से लेकर प्रदेश के जनप्रतिनिधियों के समक्ष मजबूती से उठाई।
शासन के अनुसचिव शिव कुमार द्वारा इस संबंध में प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है। पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि तीन माह के भीतर भूमि अधिग्रहण सहित सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएं।
1.8 किलोमीटर लंबा होगा बाईपास ओवरब्रिज
पूर्व में ओवरब्रिज के लिए कस्बे के आदर्श इंटर कॉलेज के पीछे से नहर बाजार तक लगभग 1.8 किलोमीटर में सर्वे हुआ था। नौ जनवरी 2025 को नाबार्ड की मुंबई से आई टीम के अधिकारी अरुण कुमार तथा सेतु निगम के अभियंता सर्वेश कुमार की टीम ने स्थलीय का निरीक्षण कर इसी स्थान को ओवरब्रिज निर्माण के लिए उपयुक्त माना था।
इसके बाद जुलाई में सेतु निगम की टीम द्वारा विस्तृत सर्वे कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, इस पर अब स्वीकृति मिल गई है। नाबार्ड के अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जनवरी में स्वीकृत सर्वे के अनुसार ही ओवरब्रिज निर्माण के लिए धनराशि जारी की गई है। (संवाद)
Trending Videos
शासन के पत्र के अनुसार नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ-13 योजना के तहत यह धनराशि स्वीकृत की गई है। यह क्रॉसिंग अछल्दा कस्बे की प्रमुख क्रॉसिंग होने के चलते यातायात में बाधा बन रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिदिन यहां बसों, ट्रकों, भारी वाहनों के साथ-साथ दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कई-कई घंटे लगने वाले जाम से स्कूली बच्चों, मरीजों और व्यापारियों के अलावा राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही थी।
इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में लगभग 15 वर्षों से ओवरब्रिज की मांग की जा रही थी। उन्होंने यह मांग अधिकारियों से लेकर प्रदेश के जनप्रतिनिधियों के समक्ष मजबूती से उठाई।
शासन के अनुसचिव शिव कुमार द्वारा इस संबंध में प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है। पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि तीन माह के भीतर भूमि अधिग्रहण सहित सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएं।
1.8 किलोमीटर लंबा होगा बाईपास ओवरब्रिज
पूर्व में ओवरब्रिज के लिए कस्बे के आदर्श इंटर कॉलेज के पीछे से नहर बाजार तक लगभग 1.8 किलोमीटर में सर्वे हुआ था। नौ जनवरी 2025 को नाबार्ड की मुंबई से आई टीम के अधिकारी अरुण कुमार तथा सेतु निगम के अभियंता सर्वेश कुमार की टीम ने स्थलीय का निरीक्षण कर इसी स्थान को ओवरब्रिज निर्माण के लिए उपयुक्त माना था।
इसके बाद जुलाई में सेतु निगम की टीम द्वारा विस्तृत सर्वे कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, इस पर अब स्वीकृति मिल गई है। नाबार्ड के अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जनवरी में स्वीकृत सर्वे के अनुसार ही ओवरब्रिज निर्माण के लिए धनराशि जारी की गई है। (संवाद)
