सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   Bhadasan Minor overflows, 150 bighas of crops submergedBhadasan Minor overflows, 150 bighas of crops submerged

Auraiya News: भदसान माइनर ओवरफ्लो, 150 बीघा फसल जलमग्न

संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया Updated Mon, 22 Dec 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
Bhadasan Minor overflows, 150 bighas of crops submergedBhadasan Minor overflows, 150 bighas of crops submerged
फोटो-21-खेतों में जलमग्न फसलें।संवाद - फोटो : राम जानकी इंटर कॉलेज के मैदान में किशोरी टूर्नामेंट में सम्मानित बच्चे।
विज्ञापन
अटसू (औरैया)। भदसान माइनर के साथ ही उससे जुड़ा नाला ओवरफ्लो होने से किसानों की करीब 150 बीघा फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन भी किया।
Trending Videos

इसके बाद भी रविवार शाम तक पानी बंद नहीं कराया जा सका। इससे और फसलें बर्बाद होने की आशंका बढ़ गई है। फसलों की सिंचाई के लिए भदसान माइनर के माध्यम से क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में पानी पहुंचता है। इस बार भी कुछ दिन पहले ही माइनर में पानी छोड़ा गया था। माइनर में पानी ओवरफ्लो होने से शाहपुर बेदी से निकला नाला भी ओवरफ्लो हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके चलते गांव शाहपुर बेदी, चिटकापुर, गाजीपुर, भवानी प्रसाद, कश्यप नगर, डेरा बंजारन और विलावा सहित एक दर्जन गांवों में नाले के किनारे के खेतों की फसल जलमग्न हो गई। करीब 150 बीघा गेहूं, आलू और सरसों की फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गई। इससे किसानों में भारी आक्रोश है।
दरअसल, शाहपुर बेदी से चकसत्तापुर व हैदरपुर की ओर जलनिकासी न होने के कारण यह समस्या खड़ी हो गई। लगातार दो-तीन दिनों से पानी आने के कारण स्थिति भयावह हो गई है। मजबूरन किसान रात में फावड़ा लेकर पानी की निकासी करने में जुटे रहे, लेकिन फसलें बच नहीं सकीं।
किसान श्रीकृष्ण शर्मा, रामचंद्र, संजू, अमित कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, प्रमोद, जैसीराम, दीपक कुमार, छोटे खान, संजू तिवारी सहित कई किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज किसानों ने अजीतमल तहसील पहुंचकर भी प्रदर्शन किया।

हर साल फसलें होती हैं बर्बाद
ग्रामीणों का कहना है कि भदसान-मिश्रीपुर नाले की सफाई की अनदेखी से हर साल फसलें जलमग्न होती हैं। इसके बाद भी सिंचाई विभाग कोई ध्यान नहीं देता है। वहीं, सिंचाई पर्यवेक्षक शशिकांत चतुर्वेदी ने बताया कि सूचना मिलते ही इटावा कार्यालय से बात की जा रही है। माइनर में पानी रुकवाने के लिए कहा गया है। निरीक्षण कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

किसानों की बात-भरपाई की मांग
फसल नहीं होगी
मेरी करीब तीन एकड़ गेहूं की फसल पानी में डूबने से बर्बाद हो गई। खेती में 40 हजार रुपये खर्च हुए थे, सब बर्बाद हो गया, साथ ही फसल भी नहीं होगी। प्रशासन को इसकी भरपाई करनी होगी।
-वीरेंद्र सिंह, गाजीपुर

दो दिन से भरा पानी
गेहूं की फसल डूबने से बर्बाद हो गई। बीते दो दिनों से फसल में पानी भरा है। अब अगर पानी निकल भी गया तो भी गेहूं सिल्ट में दबकर बर्बाद हो जाएगा। प्रशासन को नुकसान का मुआवजा देना चाहिए।
-नानक, चंद गाजीपुर
कोई ध्यान नहीं देता
हर साल ही फसलें बर्बाद होती हैं। नाला ओवरफ्लो होने के कारण किसानों की मेहनत भी डूब जाती है। सिंचाई विभाग द्वारा सब कुछ जानने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।
लाला सिंह, गाजीपुर।
कोई सुनने वाला नहीं
पिछली फसल से जो कमाई हुई थी, उसे लगाकर गेहूं की बोआई की थी। करीब दो एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गई। कोई भी सुनने वाला नहीं है। किसान आखिर जाएं तो कहां जाएं।
-सफी खान, गाजीपुर
यह मामला भोगनीपुर प्रखंड की निचली गंग नहर से जुड़ी माइनर का है। इसका कार्यालय इटावा में है। किसानों के हित में संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।
-संजय कुमार, एक्सईएन, सिंचाई विभाग ।

फोटो-21-खेतों में जलमग्न फसलें।संवाद

फोटो-21-खेतों में जलमग्न फसलें।संवाद- फोटो : राम जानकी इंटर कॉलेज के मैदान में किशोरी टूर्नामेंट में सम्मानित बच्चे।

फोटो-21-खेतों में जलमग्न फसलें।संवाद

फोटो-21-खेतों में जलमग्न फसलें।संवाद- फोटो : राम जानकी इंटर कॉलेज के मैदान में किशोरी टूर्नामेंट में सम्मानित बच्चे।

फोटो-21-खेतों में जलमग्न फसलें।संवाद

फोटो-21-खेतों में जलमग्न फसलें।संवाद- फोटो : राम जानकी इंटर कॉलेज के मैदान में किशोरी टूर्नामेंट में सम्मानित बच्चे।

फोटो-21-खेतों में जलमग्न फसलें।संवाद

फोटो-21-खेतों में जलमग्न फसलें।संवाद- फोटो : राम जानकी इंटर कॉलेज के मैदान में किशोरी टूर्नामेंट में सम्मानित बच्चे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed