{"_id":"69483f6f3cd5d5e640070124","slug":"drains-will-be-constructed-for-water-drainage-at-a-cost-of-rs-131-crore-auraiya-news-c-211-1-aur1008-136494-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: जल निकासी के लिए 1.31 करोड़ रुपये से बनेंगे नाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: जल निकासी के लिए 1.31 करोड़ रुपये से बनेंगे नाले
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
दिबियापुर। रामकृष्ण नगर व लोहिया नगर सहित कुछ इलाकों की जल निकासी व्यवस्था को ठीक करने के लिए शासन ने 1.31 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस राशि से जल्द नगर में नालों का निर्माण कराया जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया कि इस धनराशि से जल्द गुंजन टॉकीज रोड पर कैंजरी साइफन तक नाला निर्माण कराया जाएगा। इससे रामकृष्ण नगर, गुंजन टॉकीज रोड व गपकापुर क्षेत्र का पानी सीधे कैंजरी साइफन से निकल सकेगा। इसी तरह लोहिया नगर वार्ड में रेलवे लाइन के किनारे होते हुए कैंजरी साइफन तक आरसीसी नाला निर्माण कराया जाएगा। इससे रेलवे लाइन के किनारे लोहिया नगर तथा शास्त्री नगर आदि वार्डों का पानी निकल सकेगा।
दोनों नालों के बनने से नगर के बड़े हिस्से में बरसात के समय में होने वाले जल भराव से निजात मिल सकेगी। अध्यक्ष ने बताया कि कुछ और नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन में प्रेषित किए गए हैं, उन्हें जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है। (संवाद)
Trending Videos
नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया कि इस धनराशि से जल्द गुंजन टॉकीज रोड पर कैंजरी साइफन तक नाला निर्माण कराया जाएगा। इससे रामकृष्ण नगर, गुंजन टॉकीज रोड व गपकापुर क्षेत्र का पानी सीधे कैंजरी साइफन से निकल सकेगा। इसी तरह लोहिया नगर वार्ड में रेलवे लाइन के किनारे होते हुए कैंजरी साइफन तक आरसीसी नाला निर्माण कराया जाएगा। इससे रेलवे लाइन के किनारे लोहिया नगर तथा शास्त्री नगर आदि वार्डों का पानी निकल सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों नालों के बनने से नगर के बड़े हिस्से में बरसात के समय में होने वाले जल भराव से निजात मिल सकेगी। अध्यक्ष ने बताया कि कुछ और नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन में प्रेषित किए गए हैं, उन्हें जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है। (संवाद)
