{"_id":"69483f4412de47e0860ba594","slug":"herds-of-monkeys-are-destroying-crops-auraiya-news-c-211-1-aur1008-136469-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: बंदरों के झुंड चौपट कर रहे फसल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: बंदरों के झुंड चौपट कर रहे फसल
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
फोटो-10-गेहूं के खेतों में घुसा बंदरों का झुंड। संवाद
विज्ञापन
फफूंद। क्षेत्र के कोठीपुर गांव में बंदरों की बढ़ती संख्या ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है। गांव में चार सौ से अधिक बंदरों का झुंड घूम रहा है। यह झुंड फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है और लोगों पर हमला कर रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बंदर गेहूं, टमाटर और आलू की खड़ी फसलों को खाकर बर्बाद कर रहे हैं। खेतों में दिनभर बंदरों का जमावड़ा रहता है।
गांव निवासी अवधेश चंद्र पांडे, गुलाब डीलर, प्रभात शुक्ला, हृदयेश चंद्र, महाराज सिंह,फूल सिंह, हरिशंकर और अमित कुमार ने बताया कि बंदरों के हमलों से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।(संवाद)
Trending Videos
ग्रामीणों का कहना है कि बंदर गेहूं, टमाटर और आलू की खड़ी फसलों को खाकर बर्बाद कर रहे हैं। खेतों में दिनभर बंदरों का जमावड़ा रहता है।
गांव निवासी अवधेश चंद्र पांडे, गुलाब डीलर, प्रभात शुक्ला, हृदयेश चंद्र, महाराज सिंह,फूल सिंह, हरिशंकर और अमित कुमार ने बताया कि बंदरों के हमलों से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।(संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
