{"_id":"69483e07af9da4fab50aea29","slug":"vehicles-will-run-at-a-speed-of-75-on-the-expressway-auraiya-news-c-211-1-aur1009-136477-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: एक्सप्रेसवे पर 75 की स्पीड में चलेंगे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: एक्सप्रेसवे पर 75 की स्पीड में चलेंगे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन
फोटो-19-बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तय स्पीड का प्रचार करते यूपीडा के अधिकारी और कर्मचारी। संवाद
- फोटो : राम जानकी इंटर कॉलेज के मैदान में किशोरी टूर्नामेंट में सम्मानित बच्चे।
विज्ञापन
औरैया। एक्सप्रेसवे पर गति पर ब्रेक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कार 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगीं, बड़े वाहन चालकों को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में चलने के निर्देश हैं।
सर्दी में बढ़ते कोहरे के बीच सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। मथुरा से निकले यमुना एक्सप्रेसवे पर कुछ दिन पहले हुए हादसे के बाद हड़कंप मच गया है। रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
शासन के निर्देश पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अब कार 75 और बड़े वाहन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अधिकारी रविवार को टोल पर पहुंचे।
उन्होंने लाउडस्पीकर के माध्यम से चालकों से तय रफ्तार में वाहन चालने के निर्देश दिए। कोहरे के समय एक दूसरे से उचित दूरी में चलने को कहा गया। साथ ही यह भी बताया गया कि एक्सप्रेसवे पर अचानक कहीं भी वाहन को न खड़ा करें। सुरक्षित स्थान को देखकर वाहन लगाएं, ताकि हादसा न हो। पेट्रोल पंप और टोल कर्मियों को तय स्पीड का लाउडस्पीकर से प्रचार करने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
सर्दी में बढ़ते कोहरे के बीच सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। मथुरा से निकले यमुना एक्सप्रेसवे पर कुछ दिन पहले हुए हादसे के बाद हड़कंप मच गया है। रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
विज्ञापन
विज्ञापन
शासन के निर्देश पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अब कार 75 और बड़े वाहन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अधिकारी रविवार को टोल पर पहुंचे।
उन्होंने लाउडस्पीकर के माध्यम से चालकों से तय रफ्तार में वाहन चालने के निर्देश दिए। कोहरे के समय एक दूसरे से उचित दूरी में चलने को कहा गया। साथ ही यह भी बताया गया कि एक्सप्रेसवे पर अचानक कहीं भी वाहन को न खड़ा करें। सुरक्षित स्थान को देखकर वाहन लगाएं, ताकि हादसा न हो। पेट्रोल पंप और टोल कर्मियों को तय स्पीड का लाउडस्पीकर से प्रचार करने के निर्देश दिए हैं।
