{"_id":"691e332ca945f0ca5e0f2e23","slug":"ekta-murder-case-gym-trainer-vimals-bail-plea-rejected-kanpur-news-c-12-1-knp1007-1333725-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"एकता हत्याकांड : जिम ट्रेनर विमल की जमानत अर्जी खारिज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एकता हत्याकांड : जिम ट्रेनर विमल की जमानत अर्जी खारिज
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। पिछले साल अक्तूबर में डीएम आवास से सटे ऑफीसर्स क्लब परिसर से हड्डियां बरामद होने के बाद एकता हत्याकांड का खुलासा हुआ। एकता के जिम ट्रेनर विमल सोनी को पुलिस ने हत्या के आरोप में जेल भेजा।
जेल में बंद विमल की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई थी लेकिन पर्याप्त आधार न पाते हुए अपर जिला जज सप्तम आजाद सिंह ने अर्जी खारिज कर दी। सिविल लाइंस निवासी राहुल गुप्ता ने 24 जून 2024 को पत्नी एकता के अपहरण की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी।
एकता के जिम ट्रेनर विमल सोनी पर नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण का आरोप लगाया गया था। लगभग चार माह बाद पुलिस ने विमल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर एकता का कंकाल बरामद किया था। मुकदमे में 8 मई 2025 को आरोप भी तय किए जा चुके हैं। तीन गवाहों की गवाही भी हो चुकी है।
Trending Videos
जेल में बंद विमल की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई थी लेकिन पर्याप्त आधार न पाते हुए अपर जिला जज सप्तम आजाद सिंह ने अर्जी खारिज कर दी। सिविल लाइंस निवासी राहुल गुप्ता ने 24 जून 2024 को पत्नी एकता के अपहरण की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एकता के जिम ट्रेनर विमल सोनी पर नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण का आरोप लगाया गया था। लगभग चार माह बाद पुलिस ने विमल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर एकता का कंकाल बरामद किया था। मुकदमे में 8 मई 2025 को आरोप भी तय किए जा चुके हैं। तीन गवाहों की गवाही भी हो चुकी है।