सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   etawah The investigator could not find Muktamani and Sant Singh the house was locked phone was switched off

कथावाचक कांड: विवेचक को नहीं मिले मुकटमणी व संत सिंह, घर पर लटका था ताला…फोन भी स्विच ऑफ, कहा- बयान दर्ज कराएं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 01 Jul 2025 06:53 AM IST
विज्ञापन
सार

Etawah News: कथावाचकों से अभद्रता के मामले में झांसी से आए विवेचक को दोनों कथावाचक घर पर नहीं मिले। इसके चलते उन्होंने परिजनों से कहा कि दोनों को संदेश पहुंचा दें कि अपने-अपने बयान दर्ज कराएं।

etawah The investigator could not find Muktamani and Sant Singh the house was locked phone was switched off
ग्रामीणों से पूछताछ करते विवेचक प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल - फोटो : amar ujala
loader

विस्तार
Follow Us

इटावा जिले में जाति छिपाकर कथा वाचने के आरोप में नामजद मुकट मणी और संत सिंह रविवार देर शाम पहुंचे विवेचक अपने घरों पर नहीं मिले। मुकटमणी के घर पर ताला लटका मिला, जबकि संत सिंह के घर पर उनका परिवार मिला। दोनों के फोन भी स्विच ऑफ आए। विवेचक ने संत सिंह और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

विज्ञापन
Trending Videos

अब विवेचक दोनों कथावाचकों के पैतृक गांवों में जाएंगे। 21 जून को दांदरपुर गांव में कथा का आयोजन किया गया था। यहां दूसरी जाति के होने की जानकारी पर ग्रामीणों ने कथावाचक मुकटमणी और संत सिंह के साथ मारपीट की थी। जलील करने के लिए मुकट मणी की चोटी काट दी थी, जबकि संत सिंह का पूरा सिर मुड़वा दिया था।  इस मामले में 23 जून को वीडियो वायरल हुआ था।

विज्ञापन
विज्ञापन

शासन ने झांसी पुलिस को सौंप दी थी जांच
संत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। अगले दिन 24 जून को कथा की यजमान महिला ने जाति छिपाकर धोखाधड़ी करके धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाकर दोनों कथा वाचकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन दोनों मामलों की विवेचना एसएसपी के आग्रह पर शासन ने झांसी पुलिस को सौंप दी थी।

आसपास के लोगों व मकान मालिक से जानकारी ली
रविवार को विवेचना करने के लिए पूंछ थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल दांदरपुर गांव पहुंचे थे। उन्होंने कथा के यजमान और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए थे। इसके बाद देर शाम वह कथावाचकों के हाल पते औरैया के अछल्दा पहुंचे थे। मुकट मणी के अछल्दा थाना के पास किराए के मकान में विवेचक पहुंचे, तो उन्हें ताला लटका मिला। विवेचक ने घर के आसपास के लोगों व मकान मालिक से जानकारी ली।

मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ मिले
लोगों ने बताया कि घटना के बाद ही मुकट नहीं आए हैं। इसके बाद विवेचक कथावाचक के सहयोगी के संत सिंह यादव के घर पहुंचे। यहां संत सिंह भी घर पर नहीं मिले। घर पर मिली पत्नी और बच्चों से विवेचक ने घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद संत सिंह के बारे में पूछा तो परिवार के लोग बता नहीं सके। विवेचक ने दोनों के मोबाइल नंबर मिलाए, तो वह स्विच ऑफ जा रहे थे।

बयान दर्ज कराने को कहा
विवेचक ने संत सिंह के परिवार से कहा कि दोनों के संदेश पहुंचा दें कि अपने बयान दर्ज कराएं। जल्द ही वह दोबारा भी आएंगे। विवेचक ने लगभग 10 लोगों के बयान लिए हैं। अब विवेचक दोनों के पैतृक गांव जाएंगे। विवेचक जेपी पाल ने बताया कि दोनों कथावाचक घर नहीं मिले। अब उनके पैतृक गांव में संपर्क करेंगे। संत सिंह के परिवार से उन तक संदेश पहुंचाने के लिए कहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed