{"_id":"5d0520fa8ebc3e247e2b4bda","slug":"family-waiting-for-air-force-warrant-officer-dead-body","type":"story","status":"publish","title_hn":"एएन 32 विमान हादसे में जान गवाने वाले कपिलेश का पार्थिव शरीर शनिवार को भी नहीं पहुंच सका घर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एएन 32 विमान हादसे में जान गवाने वाले कपिलेश का पार्थिव शरीर शनिवार को भी नहीं पहुंच सका घर
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर देहात
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sat, 15 Jun 2019 10:17 PM IST
विज्ञापन
वारंट अफसर कपिलेश मिश्रा के परिजनों को जानकारी देते अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
वायु सेना के एएन 32 विमान हादसे में जान गवाने वाले कानपुर, उत्तरीपुरा चौबियाना मोहल्ला निवासी वारंट अफसर कपिलेश मिश्रा का पार्थिव शरीर शनिवार को भी उनके पैतृक घर नहीं पहुंच सका। उनके परजिनों पर हर एक पल भारी है।
कपिलेश के भाई प्रमिलेश मिश्रा, राकेश मिश्रा और भतीजे आदर्श मिश्रा ने बताया कि असम के जोरहाट के वायु सेना के अफसर लगातार मौसम खराब होने की जानकारी दे रहे हैं। मौसम खराब होने से ही पार्थिव शरीर को लेकर आने वाला विमान नहीं उड़ पा रहा है।
उधर, उपजिलाधिकारी बिल्हौर हिमांशु गुप्ता ने भी मौसम खराबी के कारण पार्थिव शरीर लेकर आ रहे विमान के न उड़ पाने जानकारी दी है। इधर, उत्तरीपुरा में 3 जून से कपिलेश को देखने की आस लगाए परिजन, दोस्त मित्र पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन की आस लगाए हैं।
Trending Videos
कपिलेश के भाई प्रमिलेश मिश्रा, राकेश मिश्रा और भतीजे आदर्श मिश्रा ने बताया कि असम के जोरहाट के वायु सेना के अफसर लगातार मौसम खराब होने की जानकारी दे रहे हैं। मौसम खराब होने से ही पार्थिव शरीर को लेकर आने वाला विमान नहीं उड़ पा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, उपजिलाधिकारी बिल्हौर हिमांशु गुप्ता ने भी मौसम खराबी के कारण पार्थिव शरीर लेकर आ रहे विमान के न उड़ पाने जानकारी दी है। इधर, उत्तरीपुरा में 3 जून से कपिलेश को देखने की आस लगाए परिजन, दोस्त मित्र पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन की आस लगाए हैं।
