{"_id":"691e25a729076d8ed204a07b","slug":"farmers-are-spending-the-night-under-the-open-sky-to-weigh-jowar-and-bajra-kanpur-news-c-220-1-akb1006-134327-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: ज्वार-बाजरा की तौल के लिए खुले आसमान के नीचे रात बिता रहे हैं किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: ज्वार-बाजरा की तौल के लिए खुले आसमान के नीचे रात बिता रहे हैं किसान
संवाद न्यूज एजेंसी, कानपुर
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुखरायां। मंडी स्थल में ज्वार व बाजार लेकर पहुंच रहे किसान तौल कराने के लिए खुले में ठंड भरी रात गुजारने को मजबूर हैं। उन्हें अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ रहा है।
बुधवार को तौल को लेकर किसानों के बीच ही विवाद हो गया। किसानों ने बिचौलियों की तौल कराने का आरोप लगाया। सूचना पर एसडीएम ने पुलिस बल भेजा लेकिन तब तक आपस में मामला सुलझा लिया गया।
पुखरायां मंडी स्थल पर ज्वार व बाजरा के प्रथम व द्वितीय दो खरीद केंद्र हैं। इनमें किसानों के ट्रैक्टर लाइन से खड़े हैं। तौल की गति धीमी होने के कारण कई-कई दिनों तक किसानों को इंतजार करना पड़ रहा है।
बुधवार को द्वितीय क्रय केंद्र में एक किसान ने ट्रैक्टर-ट्राली खाली करने के लिए तौल स्थल पर छुट्टा बाजरा गिरा दिया। इसको लेकर दूसरे किसानों ने विरोध किया तो आपस में विवाद होने लगा। क्रय केंद्र प्रभारी की सूचना पर एसडीएम देवेंद्र सिंह ने थानाध्यक्ष को पुलिस बल भेजने निर्देश दिए। पुखरायां चौकी इंचार्ज अमरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे तब तक विवाद कर रहे दोनों किसान शांत हो गए। चौकी इंचार्ज ने बताया कि यहां किसी के बीच विवाद होता नहीं मिला। जबकि गदाई खेड़ा निवासी किसान भूरा ने बताया कि वह ज्वार लेकर आए हैं। तीन रातें बिता चुके हैं अभी तक तौल का नंबर नहीं आया है।
बरौली के किसान रामलखन ने बताया कि वह चार दिन से ट्रैक्टर ट्राली में ज्वार लादे खड़े हैं। महेरा के बब्लू सिंह ने बताया कि चार दिनों से वह भी ज्वार ट्रैक्टर ट्राली में लादे खड़े हैं। टोकन भी नहीं दिया गया। बिचौलिया का ज्वार पहले खरीदा जा रहा है।
खरीद केंद्र प्रभारी दीपक सिंह तोमर ने बताया कि क्रमवार तौल कराई जा रही है। जिनका पंजीकरण है उन्हीं किसानों की तौल हो रही है।
Trending Videos
बुधवार को तौल को लेकर किसानों के बीच ही विवाद हो गया। किसानों ने बिचौलियों की तौल कराने का आरोप लगाया। सूचना पर एसडीएम ने पुलिस बल भेजा लेकिन तब तक आपस में मामला सुलझा लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुखरायां मंडी स्थल पर ज्वार व बाजरा के प्रथम व द्वितीय दो खरीद केंद्र हैं। इनमें किसानों के ट्रैक्टर लाइन से खड़े हैं। तौल की गति धीमी होने के कारण कई-कई दिनों तक किसानों को इंतजार करना पड़ रहा है।
बुधवार को द्वितीय क्रय केंद्र में एक किसान ने ट्रैक्टर-ट्राली खाली करने के लिए तौल स्थल पर छुट्टा बाजरा गिरा दिया। इसको लेकर दूसरे किसानों ने विरोध किया तो आपस में विवाद होने लगा। क्रय केंद्र प्रभारी की सूचना पर एसडीएम देवेंद्र सिंह ने थानाध्यक्ष को पुलिस बल भेजने निर्देश दिए। पुखरायां चौकी इंचार्ज अमरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे तब तक विवाद कर रहे दोनों किसान शांत हो गए। चौकी इंचार्ज ने बताया कि यहां किसी के बीच विवाद होता नहीं मिला। जबकि गदाई खेड़ा निवासी किसान भूरा ने बताया कि वह ज्वार लेकर आए हैं। तीन रातें बिता चुके हैं अभी तक तौल का नंबर नहीं आया है।
बरौली के किसान रामलखन ने बताया कि वह चार दिन से ट्रैक्टर ट्राली में ज्वार लादे खड़े हैं। महेरा के बब्लू सिंह ने बताया कि चार दिनों से वह भी ज्वार ट्रैक्टर ट्राली में लादे खड़े हैं। टोकन भी नहीं दिया गया। बिचौलिया का ज्वार पहले खरीदा जा रहा है।
खरीद केंद्र प्रभारी दीपक सिंह तोमर ने बताया कि क्रमवार तौल कराई जा रही है। जिनका पंजीकरण है उन्हीं किसानों की तौल हो रही है।