{"_id":"6191273a99ec0f0b341c1a8b","slug":"fatehpur-case-of-misdeeds-and-conversion-of-a-teenager","type":"story","status":"publish","title_hn":"फतेहपुर धर्म परिवर्तन मामला: निकाह कराने वाले मौलवी की तलाश हुई तेज, कार्रवाई न करने पर एसपी ने आईओ को लगाई फटकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहपुर धर्म परिवर्तन मामला: निकाह कराने वाले मौलवी की तलाश हुई तेज, कार्रवाई न करने पर एसपी ने आईओ को लगाई फटकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 14 Nov 2021 09:00 PM IST
विज्ञापन
सार
किशोरी ने आरोप लगाया था कि नर्सिंग होम में पहले भी कई महिलाओं को बेहोश कर दुष्कर्म किया गया है। इसमें डॉक्टर के सहयोगियों ने वीडियो बनाए थे।

धर्म परिवर्तन प्रकरण
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
किशोरी का धर्मांतरण कराकर निकाह करने के आरोपी डॉक्टर जुनैद के सहयोगियों पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर एसपी ने विवेचक को फटकार लगाई है। एसपी ने धर्मांतरण में शामिल लोगों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। डॉ.जुनैद धर्मपरिवर्तन, दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद है।
बाकरगंज चौकी क्षेत्र स्थित अंकाक्षा नर्सिंग होम के संचालक डॉ.जुनैद खान पर एक किशोरी ने 19 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज कराया था। डॉक्टर पर आरोप था कि एक साल पहले इलाज के बहाने नर्सिंग होम में उसे भर्ती किया था। जहां नशीली दवाएं खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करके वीडियो बनाया गया।
इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण किया गया। इसके बाद उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया गया। किशोरी ने यह भी आरोप लगाया था कि नर्सिंग होम में पहले भी कई महिलाओं को बेहोश कर दुष्कर्म किया गया है।
इसमें डॉक्टर के सहयोगियों ने वीडियो बनाए थे। मामले में डाक्टर के अलावा किशोरी का धर्मपरिवर्तन और निकाह कराने वाले मौलवी, गवाह, दुष्कर्म का वीडियो बनाने वाले भी कार्रवाई के दायरे में आए हैं। मामले के विवेचक प्रभुनाथ यादव ने करीब 25 दिन बाद साथियों के नाम विवेचना में प्रकाश में नहीं लाए।
मामले में एसपी ने विवेचक को फटकार लगाई है। मौलवी, गवाहों, सहयोगियों के नाम प्रकाश में जल्द से जल्द लाने और उन्हें गिरफ्तार किए जाने का आदेश दिया है। एसपी राजेश सिंह ने बताया कि धर्मपरिवर्तन के मामले में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी आरोपियों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
बाकरगंज चौकी क्षेत्र स्थित अंकाक्षा नर्सिंग होम के संचालक डॉ.जुनैद खान पर एक किशोरी ने 19 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज कराया था। डॉक्टर पर आरोप था कि एक साल पहले इलाज के बहाने नर्सिंग होम में उसे भर्ती किया था। जहां नशीली दवाएं खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करके वीडियो बनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण किया गया। इसके बाद उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया गया। किशोरी ने यह भी आरोप लगाया था कि नर्सिंग होम में पहले भी कई महिलाओं को बेहोश कर दुष्कर्म किया गया है।
इसमें डॉक्टर के सहयोगियों ने वीडियो बनाए थे। मामले में डाक्टर के अलावा किशोरी का धर्मपरिवर्तन और निकाह कराने वाले मौलवी, गवाह, दुष्कर्म का वीडियो बनाने वाले भी कार्रवाई के दायरे में आए हैं। मामले के विवेचक प्रभुनाथ यादव ने करीब 25 दिन बाद साथियों के नाम विवेचना में प्रकाश में नहीं लाए।
मामले में एसपी ने विवेचक को फटकार लगाई है। मौलवी, गवाहों, सहयोगियों के नाम प्रकाश में जल्द से जल्द लाने और उन्हें गिरफ्तार किए जाने का आदेश दिया है। एसपी राजेश सिंह ने बताया कि धर्मपरिवर्तन के मामले में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी आरोपियों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।