सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Fatehpur Mujahideen Army confesses to targeting two Hindu religious leaders ATS asks these five questions

UP: मुजाहिदीन आर्मी का कबूलनामा, निशाने पर थे दो हिंदू धर्मगुरु; आरोपियों से ATS ने किए ये पांच सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 10 Oct 2025 05:33 AM IST
विज्ञापन
सार

Fatehpur News: मोहम्मद रजा और उसके साथियों ने दो हिंदू धर्मगुरुओं के नाम भी बताए हैं, जिनकी वे रेकी कर रहे थे। इंतजार सिर्फ ऊपर से ऑर्डर मिलने का था। इन हिंदू धर्मगुरुओं को नुकसान पहुंचाकर वह हिंदू समाज को डराना चाहता था।

Fatehpur Mujahideen Army confesses to targeting two Hindu religious leaders ATS asks these five questions
रजा और घर के बाहर बैठी मां और बहनें - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फतेहपुर जिले में मुजाहिदीन आर्मी के गुर्गों ने एंटी टेररिस्ट स्क्वाॅड (एटीएस) की रिमांड में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। सूत्रों की मानें तो मोहम्मद रजा और उसके गुर्गों ने दो हिंदू धर्मगुरुओं के नाम भी उगले हैं, जिनको नुकसान पहुंचाने की साजिश के लिए लंबे समय से दोनों की रेकी की जा रही थी।

Trending Videos

इस काम को अंजाम देने में सरगना मोहम्मद रजा 40 लोगों की मदद ले रहा था। एटीएस अब उन 40 लोगों के ठिकानों पर दबिश की तैयारी में है। इनके यूपी के अलग-अलग जिलों में होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि बीते दिनों यूपी एटीएस ने मुजाहिदीन आर्मी चलाने वाले पांच लोगों को पकड़ा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश रचने का आरोप
इनका सरगना जनपद के राधानगर थाना क्षेत्र के अंदौली गांव निवासी मोहम्मद रजा को केरल से पकड़कर लखनऊ लाया गया था। इन पर हिंदुत्व की बात करने वाले धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। शुरुआती जांच में सरगना मोहम्मद रजा की ओर से मशवरा व्हाट्सअप ग्रुप चलाने की बात भी सामने आ चुकी है।

आरोपियों को आमने-समाने बैठाकर सवाल-जवाब
उसके इस ग्रुप से करीब 300 लोग जुड़े बताए जा रहे हैं। दो दिन पहले ही इन पांचों आरोपियों की सात दिन की रिमांड भी एटीएस को मिली है। सूत्रों के मुताबिक एटीएस ने रिमांड के दौरान जब पांचों आरोपियों को आमने-समाने बैठाकर सवाल-जवाब किए, तो कई सनसनीखेज बातें सामने आईं।

हिंदू समाज को डराना चाहता था
बताया जा रहा है कि मोहम्मद रजा और उसके साथियों ने दो हिंदू धर्मगुरुओं के नाम भी बताए हैं, जिनकी वे रेकी कर रहे थे। इंतजार सिर्फ ऊपर से ऑर्डर मिलने का था। इन हिंदू धर्मगुरुओं को नुकसान पहुंचाकर वह हिंदू समाज को डराना चाहता था।

सनातन बोर्ड के खिलाफ भर रहे थे नफरत का जहर
पूछताछ में इन आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सनातन बोर्ड के गठन की बात से बेहद नफरत करते थे। इसे वे अपनी कौम के लिए आने वाले वक्त का बड़ा खतरा मानते थे। व्हाट्सएप पर सक्रिय मशवरा ग्रुप में इसी बोर्ड के खिलाफ युवाओं को तैयार करने का टारगेट भी पूरा किया जा रहा था। उनके दिमाग में सनातन के खिलाफ जहर भरा जा रहा था।

धरपकड़ के लिए 10 जिलों में फैलाया जाएगा जाल
आरोपियों से पूछताछ में गिरोह के 40 मददगारों के भी नाम सामने आए हैं। माना जा रहा है कि ये मददगार यूपी के ही 10 जिलों में फैले हैं। इनकी धरपकड़ के लिए अब एटीएस भी जाल बिछाने की तैयारी में है। इसके लिए जिलों की सर्विलांस टीमों और खुफिया विभाग की मदद ली जाएगी। टीम कभी भी फतेहपुर भी आ सकती है।

आमने-सामने बैठाकर किए गए ये पांच सवाल

  • शरिया कानून लागू करने के लिए पैसा कहां से आता था?
  • जिहाद के लिए युवाओं को तैयार करने का हुक्म किसका था?
  • सोशल मीडिया पर कट्टरपंथ फैलाने में कौन-कौन मददगार हैं?
  • व्हाट्सएप ग्रुप के लोग हथियार कहां से जुटा रहे थे?
  • कौम के युवाओं के दिमाग में नफरती जहर भरने के लिए जिहादी साहित्य कहां से छपवाते थे?
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed