सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Fatehpur Religious protest by priests over deplorable condition of cow shelters reciting 108 Hanuman Chalisa

Fatehpur: गोशालाओं की बदहाली पर आचार्यों का धार्मिक विरोध, 108 हनुमान चालीसा पाठ कर किया बुद्धि शुद्धि हवन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Sun, 21 Dec 2025 09:01 AM IST
सार

Fatehpur News: फतेहपुर में गोशालाओं की अव्यवस्था और गौवंशों की मौत से नाराज आचार्यों ने विकास भवन में 108 हनुमान चालीसा का पाठ और बुद्धि-शुद्धि हवन कर प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ आक्रोश जताया।

विज्ञापन
Fatehpur Religious protest by priests over deplorable condition of cow shelters reciting 108 Hanuman Chalisa
गोशालाओं की बदहाली पर आचार्यों का अनूठा विरोध - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फतेहपुर जिले में गोशालाओं की बदहाल व्यवस्था और गोवंशों के साथ हो रहे कथित अमानवीय व्यवहार के विरोध में जनपद के आचार्यों ने शनिवार को अनोखे ढंग से अपना आक्रोश जताया। विकास भवन परिसर स्थित हनुमान मंदिर में जिलेभर के आचार्य एकजुट हुए और 108 हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए बुद्धि शुद्धि हवन का आयोजन किया। आचार्यों ने इसे प्रशासन की चेतना जगाने का प्रयास बताया।

Trending Videos

आचार्यों का कहना है कि गोशालाओं की अव्यवस्थाओं को लेकर वे लंबे समय से शिकायतें कर रहे हैं। जीपीएस कैमरे से फोटो और वीडियो बनाकर जिम्मेदार अधिकारियों को सौंपे गए, लेकिन न तो दोषियों पर कार्रवाई हुई और न ही हालात में कोई सुधार आया। उनका आरोप है कि जनपद में शायद ही कोई ऐसी गोशाला हो, जिसे पूरी तरह व्यवस्थित कहा जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई
आचार्यों ने मंसूरपुर गौशाला का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां गोशाला के भीतर कुत्ते गोवंशों को नोचते पाए गए थे। शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह रामपुर थरियांव गोशाला में कई गोवंश मृत अवस्था में मिले थे, जबकि मौके पर पशु चिकित्सक भी मौजूद नहीं थे। आचार्य प्रेम सागर मिश्रा ने बताया कि मवई धाम गौशाला के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।



चेतावनी- आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा
यही नहीं, शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। इसी उपेक्षा के विरोध में आचार्यों ने हनुमान जी से प्रार्थना की कि जिम्मेदार अधिकारियों की बुद्धि जागृत हो और गौशालाओं में व्याप्त लापरवाही के लिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। आचार्यों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed