{"_id":"61961146a7c4df73f6062b09","slug":"fatehpur-two-people-died-after-being-hit-by-a-train-while-crossing-the-railway-track","type":"story","status":"publish","title_hn":"फतेहपुर: रेलवे ट्रैक पार करते समय साले-बहनोई की ट्रेन से कटकर मौत, मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहपुर: रेलवे ट्रैक पार करते समय साले-बहनोई की ट्रेन से कटकर मौत, मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 18 Nov 2021 02:11 PM IST
विज्ञापन
सार
फतेहपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फतेहपुर जिले में मलवा थाना क्षेत्र के मालवा रेलवे स्टेशन स्थित निर्माणाधीन अंडर पास पर रेलवे ट्रैक पार करते समय दो बाइक सवार ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिंदकी कोतवाली के छविनाथ पुर गांव निवासी रामचंद्र अपने साले राजेंद्र के मामा के लड़के संदीप को पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट ऑफिस कानपुर ले गए थे। जहां से वापस अपनी ससुराल मलवा थाना क्षेत्र के भरसवां गांव जा रहे थे।
मलवा रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन अंडर पास के बगल से पटरी से रात करीब 11 बजे बाइक निकालते समय दोनों लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे 35 वर्षीय रामचंद्र व रिश्ते के साले बिंदकी कोतवाली के महमूदपुर निवासी 20 वर्षीय संदीप कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन चालक की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
विज्ञापन

Trending Videos
बिंदकी कोतवाली के छविनाथ पुर गांव निवासी रामचंद्र अपने साले राजेंद्र के मामा के लड़के संदीप को पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट ऑफिस कानपुर ले गए थे। जहां से वापस अपनी ससुराल मलवा थाना क्षेत्र के भरसवां गांव जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मलवा रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन अंडर पास के बगल से पटरी से रात करीब 11 बजे बाइक निकालते समय दोनों लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे 35 वर्षीय रामचंद्र व रिश्ते के साले बिंदकी कोतवाली के महमूदपुर निवासी 20 वर्षीय संदीप कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन चालक की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।