Fatehpur: जंगली जानवर के हमले से ग्रामीणों में दहशत, छह लोग घायल…वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
Fatehpur News: फतेहपुर के हुसैनगंज और थरियांव में जंगली जानवर के हमले में छह लोग घायल हो गए हैं। वन विभाग की टीमें लकड़बग्घे और सियार की तलाश में खेतों में कांबिंग कर रही हैं।
विस्तार
फतेहपुर जिले में जंगली जानवर की दस्तक से जिले के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। हुसैनगंज और थरियांव थाना क्षेत्रों में लकड़बग्घे के हमले की सूचना से हड़कंप मच गया। अलग-अलग घटनाओं में कुल छह लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और खेतों व गांव के आसपास सर्च और कांबिंग अभियान शुरू कराया गया।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मवई में लकड़बग्घे के हमले की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची। जांच और कांबिंग के बाद स्पष्ट हुआ कि हमला लकड़बग्घे ने नहीं, बल्कि सियार ने किया था। इस घटना में गांव के तीन लोग घायल हुए, जिनका इलाज कराया गया। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर आसपास के खेतों और आबादी वाले इलाकों में कांबिंग की गई।
लकड़बग्घे के हमले में तीन महिलाएं घायल
दूसरी घटना थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम सुकुई की है, जहां लकड़बग्घे के हमले की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में तीन महिलाएं घायल हुई हैं। वन विभाग की टीम गांव में डटी हुई है और सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घायलों से जानकारी जुटाने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि हमला लकड़बग्घे ने किया या किसी अन्य जंगली जानवर ने।
अकेले खेतों की ओर न जाने की अपील
क्षेत्रीय वन अधिकारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि दोनों स्थानों पर वन विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। जंगली जानवर की तलाश के लिए खेतों और आबादी के आसपास कांबिंग की जा रही है। जानवरों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। फिलहाल एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को सतर्क रहने और अकेले खेतों की ओर न जाने की अपील की गई है।
