{"_id":"666d579caaed37d45d06f0e1","slug":"ganga-dussehra-tomorrow-diversion-implemented-arrangement-will-remain-in-force-till-the-sunday-2024-06-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गंगा दशहरा कल: अधिकारियों ने किया निरीक्षण…डायवर्जन लागू, रविवार को कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गंगा दशहरा कल: अधिकारियों ने किया निरीक्षण…डायवर्जन लागू, रविवार को कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी व्यवस्था
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Sat, 15 Jun 2024 02:28 PM IST
सार
Kanpur News: रविवार को गंगा दशहरा को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह बदलाव शनिवार दोपहर 12 बजे से रविवार को कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर में गंगा दशहरा रविवार को है। इसके चलते मंडलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी राकेश सिंह, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन और डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने शुक्रवार को अटल घाट का निरीक्षण किया। स्नान घाटों की बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम की व्यवस्था देखी। घाटों पर जल पुलिस के साथ नाव में गोताखोरों और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगवाने की बात कही। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। यह बदलाव शनिवार दोपहर 12 बजे से रविवार को कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
Trending Videos
ये किया गया यातायात व्यवस्था में बदलाव
- उन्नाव से परियर पुल होते हुए मध्यम व भारी वाहन बिठूर शनिदेव चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चकलवंशी (उन्नाव) से गंगाबैराज, यश कोठारी चौराहा, ब्लू वर्ल्ड तिराहा से मंधना होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- चौबेपुर की ओर से भारी व मध्यम वाहन शनिदेव चौराहा बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मंधना से गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- मंधना चौराहा की ओर आने वाले भारी व मध्यम वाहन ब्लू वर्ल्ड तिराहा से चुंगी चौराहा बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन यश कोठारी चौराहा से गंगाबैराज होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- मंधना व कल्याणपुर की ओर से आने वाले भारी, मध्यम वाहन यश कोठारी चौराहा से चुंगी चौराहा बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन गंगा बैराज होते हुए गंतव्य की ओर से जा सकेंगे।
- यश कोठारी चौराहा से चार पहिया, छह पहिया व बड़े सवारी वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन ब्लू वर्ल्ड तिराहा से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- सरसैयाघाट चौराहा से चार पहिया वाहन सरसैयाघाट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चेतना चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- अधिक दबाव की स्थिति में मेघदूत चौराहा से वाहन सरसैयाघाट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। ऐसे ही ग्रीनपार्क चौराहा से चार पहिया वाहन सरसैयाघाट चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्किंग की व्यवस्था
- उन्नाव की ओर से आने वाले बड़े वाहनों का डायवर्जन गंगा पुल के पहले परियर कस्बा से रहेगा। छोटे वाहन शताब्दी विहार के बगल में पार्क किए जाएंगे।
- कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर देहात की ओर से चौबेपुर होते हुए बिठूर आने वाले वाहनों की पार्किंग शनिदेव चौराहा से पूर्व ही चौबेपुर मार्ग पर की जाएगी।
- कानपुर नगर से मंधना होते हुए आने वाले वाहन चुंगी चौराहा से पहले गुरुकुल आश्रम के बगल में पार्क किए जाएंगे। वहीं, दो पहिया वाहनों की पार्किंग चुंगी चौराहा से पहले की जाएगी।
- सिंहपुर से बिठूर की ओर आने वाले बड़े वाहनों की पार्किंग रमेलनगर से बाएं गुरुकुल आश्रम के बगल स्थित पार्किंग स्थल में की जाएगी।सरसैयाघाट से चेतना चौराह के मध्य में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की पार्किंग होगी।
- 112 कंट्रोल ग्राउंड