{"_id":"697bc7211c690f286304bb4e","slug":"ganja-worth-rs-50-lakh-recovered-from-a-closed-factory-two-smugglers-arrested-kanpur-news-c-12-1-knp1074-1410570-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: बंद फैक्टरी से 50 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: बंद फैक्टरी से 50 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, कानपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रनियां। फेरी लगाकर टब व बाल्टी बेचने की आड़ में गांजा तस्करी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गुरुवार शाम रायपुर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को बाल्टियों के अंदर गांजा मिला। दोनों तस्करों की निशानदेही पर रायपुर की एक बंद फैक्टरी के गोदाम में 50 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। हालांकि सरगना भाग गया।
रनियां थानाध्यक्ष एसएन सिंह ने बताया कि वह एसओजी प्रभारी जय प्रकाश शर्मा व टीम के साथ गुरुवार शाम को रायपुर चौराहा के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने फेरी लगाकर प्लास्टिक के टब व बाल्टी बेचने वाले दो युवकों को रोक कर तलाशी ली। उनकी बाल्टियों में गांजा मिला। आरोपियों ने अपना नाम कानपुर नगर के सचेंडी निवासी आर्यन, चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला हरजेंदर नगर निवासी अनुज कुमार बताया। बताया की डीलर से संपर्क होने के बाद वह दोनों जिले के गांवों के साथ कानपुर नगर, औरैया जालौन, कन्नौज में मोपेड से फेरी लगाकर टब व बाल्टी बेचने के बहाने से गांजा पहुंचाने जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के साथ पहाड़पुर रोड पर रिंद नदी के किनारे स्थित कानपुर नगर निवासी जीतेंद्र कुमार की बंद पड़ी फैक्टरी में छापा मारा। पुलिस के पहुंचते ही फैक्टरी में मौजूद लोग मौके से भाग गए। फैक्टरी के गोदाम चार झालों में 90 पैकेट गांजा मिला है। इसमें प्रत्येक पैकेट करीब एक किलो का है। सीओ सदर संजय सिंह ने बताया कि पकड़़े गए गांजे की कीमत 50 लाख रुपये है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
गांवों तक फैला गांजा तस्करी का नेटवर्क, महिलाएं भी शामिल
जिले में गांजा तस्करों का नेटवर्क दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इनका नेटवर्क कस्बों से लेकर बीहड़ पट्टी के गांवों तक फैला है। लोगों को मादक पदार्थ के नशे की लत में धकेलने के लिए महिलाएं भी तस्करों की भूमिका में सक्रिय हैं। प्रति माह पुलिस कई गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हाल ही में पुलिस की ओर से राजपुर व रसूलाबाद थाना क्षेत्र से एक-एक महिला गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम में जुटी पुलिस के हाथ सिर्फ गुर्गे ही आ रहे हैं। गिरोह के सरगना पुलिस की पकड़ से बहार हैं।
Trending Videos
रनियां थानाध्यक्ष एसएन सिंह ने बताया कि वह एसओजी प्रभारी जय प्रकाश शर्मा व टीम के साथ गुरुवार शाम को रायपुर चौराहा के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने फेरी लगाकर प्लास्टिक के टब व बाल्टी बेचने वाले दो युवकों को रोक कर तलाशी ली। उनकी बाल्टियों में गांजा मिला। आरोपियों ने अपना नाम कानपुर नगर के सचेंडी निवासी आर्यन, चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला हरजेंदर नगर निवासी अनुज कुमार बताया। बताया की डीलर से संपर्क होने के बाद वह दोनों जिले के गांवों के साथ कानपुर नगर, औरैया जालौन, कन्नौज में मोपेड से फेरी लगाकर टब व बाल्टी बेचने के बहाने से गांजा पहुंचाने जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के साथ पहाड़पुर रोड पर रिंद नदी के किनारे स्थित कानपुर नगर निवासी जीतेंद्र कुमार की बंद पड़ी फैक्टरी में छापा मारा। पुलिस के पहुंचते ही फैक्टरी में मौजूद लोग मौके से भाग गए। फैक्टरी के गोदाम चार झालों में 90 पैकेट गांजा मिला है। इसमें प्रत्येक पैकेट करीब एक किलो का है। सीओ सदर संजय सिंह ने बताया कि पकड़़े गए गांजे की कीमत 50 लाख रुपये है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांवों तक फैला गांजा तस्करी का नेटवर्क, महिलाएं भी शामिल
जिले में गांजा तस्करों का नेटवर्क दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इनका नेटवर्क कस्बों से लेकर बीहड़ पट्टी के गांवों तक फैला है। लोगों को मादक पदार्थ के नशे की लत में धकेलने के लिए महिलाएं भी तस्करों की भूमिका में सक्रिय हैं। प्रति माह पुलिस कई गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हाल ही में पुलिस की ओर से राजपुर व रसूलाबाद थाना क्षेत्र से एक-एक महिला गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम में जुटी पुलिस के हाथ सिर्फ गुर्गे ही आ रहे हैं। गिरोह के सरगना पुलिस की पकड़ से बहार हैं।
