Hamirpur Road Accident: मां की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे दो भाइयों समेत चार की सड़क हादसे में मौत
Hamirpur News: मौदहा कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण रोडवेज बस और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें बांदा रेफर किया गया है।
विस्तार
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह 10 बजे कोहरे में स्लीपर बस ने बोलेरो में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो में सवार दो सगे भाइयों समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सगे भाई मां की अस्थियां विसर्जित करने प्रयागराज जा रहे थे। घायलों को सीएचसी से बांदा के लिए रेफर किया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है।
महोबा के खन्ना थाना अंतर्गत ग्योंड़ी गांव के मजरा जमनीपुरवा निवासी राम सहोदर यादव मां की अस्थियों को विसर्जित करने अपनी बोलेरो से रविवार सुबह प्रयागराज के लिए निकले थे। कोतवाली क्षेत्र के इचौली गांव के पास गुजरात से चारधाम जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी तेज रफ्तार स्लीपर बस ने पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। तेज आवाज के साथ ही वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना पर आई पुलिस ने कार में फंसे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। बस चालक मौके से भाग निकला। हादसे में बोलेरो सवार सगे भाई घनश्याम (34) व राम सहोदर (40) पुत्र छोटेलाल और सिद्ध गोपाल (60) की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं सोनू (38), आशाराम (40), राधेश्याम (48) और चालक विमल (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें एंबुलेंस की मदद से बांदा ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। उपचार के दौरान सोनू (34) ने भी दम तोड़ दिया।
तीन घायलों का उपचार चल रहा है। कोतवाल संतोष कुमार व इचौली चौकी प्रभारी मनोज पांडेय ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर एक्सप्रेसवे पर यातायात बहाल कराया।
वहीं सीओ राजकुमार पांडे ने घटनास्थल की पड़ताल की। बताया कि कोहरे व तेज रफ्तार के चलते हादसा हुआ है। बस की जांच की जा रही है। सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरी बस से भेजा जा रहा है।
