{"_id":"697c50ac3ae7bf4e3c053ac4","slug":"hamirpur-elderly-man-died-after-being-buried-under-debris-of-collapsed-mud-wall-accident-during-repair-work-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत, प्रधानमंत्री आवास की मरम्मत के दौरान हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत, प्रधानमंत्री आवास की मरम्मत के दौरान हुआ हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Hamirpur News: मौदहा के बकी तलैया में पीएम आवास की पहली किस्त मिलने के बाद पुराने घर की दीवार गिराते समय एक बुजुर्ग की मलबे में दबकर मौत हो गई। परिजनों ने गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल पर लगी ग्रामीणों की भीड़
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 62 वर्षीय बुजुर्ग की कच्ची दीवार गिरने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई, जब वह अपने कच्चे मकान की दीवार गिराकर मरम्मत का कार्य कर रहे थे। जानकारी के अनुसार इकबाल (62) निवासी बकी तलैया, मौदहा को हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त प्राप्त हुई थी।
Trending Videos
शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे वह अपने कच्चे रिहायशी मकान की पुरानी दीवार गिरा रहे थे। इसी दौरान दीवार अचानक भरभराकर गिर गई और वह उसके नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला। परिजन और पड़ोसियों की मदद से उन्हें तुरंत सीएचसी मौदहा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग
मृतक के परिवार में दो पुत्र और तीन विवाहित पुत्रियां हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर बताई जा रही है और आजीविका का मुख्य साधन मजदूरी व खेती था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है। स्थानीय प्रशासन द्वारा मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की बात कही गई।
