Hamirpur: दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या, पारिवारिक भतीजे ने कुल्हाड़ी से मारा, आरोपी फरार
Hamirpur News: करहिया गांव में पारिवारिक चचेरे भतीजे ने 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कुल्हाड़ी से काटकर नृशंसता से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार है और डेढ़ माह में यह छठी हत्या होने के कारण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
विस्तार
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव में बृहस्पतिवार सुबह साढ़े दस बजे 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या से सनसनी फैल गई। पारिवारिक भतीजे ने महिला को पीट-पीटकर घर से बाहर निकाला और बीच रास्ते में कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतका कल्ली (60) गांव में अकेले रहती थीं।
उनके पति मिडवा उर्फ मेडेलाल अपने दोनों बेटों के साथ कानपुर में रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं, जबकि महिला गांव में अकेली रहती थीं। बृहस्पतिवार सुबह करीब 10:30 बजे आरोपी पारिवारिक चचेरा भतीजा धर्मेंद्र (42) पुत्र शिवलाल, निवासी करहिया, किसी विवाद को लेकर महिला के घर पहुंचा। उसने पहले महिला की बेरहमी से पिटाई की, फिर दरवाजे से बाहर घसीटकर रास्ते में लाकर कुल्हाड़ी से सिर और पीठ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
आरोपी की तलाश जारी
महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर सीओ मौदहा राजकुमार पांडेय और कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए। सीओ ने बताया, घटना लगभग साढ़े दस बजे की है। आरोपी पारिवारिक है और उसके मानसिक रूप से कमजोर होने की बात सामने आई है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ग्रामीणों का कहना है कि दिनदहाड़े बीच रास्ते पर इस तरह की हत्या ने पूरे गांव को भयभीत कर दिया है। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में डेढ़ माह के भीतर यह छठी हत्या है, जिससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशें जारी हैं।