{"_id":"696296b28bc80c7f1d025fb7","slug":"house-of-abhishek-a-colleague-of-advocate-akhilesh-dubey-has-been-confiscated-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: रंगदारी मांगने व दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने के आरोप में अधिवक्ता अखिलेश के साथी अभिषेक का घर कुर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: रंगदारी मांगने व दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने के आरोप में अधिवक्ता अखिलेश के साथी अभिषेक का घर कुर्क
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:45 PM IST
विज्ञापन
अभिषेक का घर कुर्क
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
रंगदारी मांगने और दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने के आरोप में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी अभिषेक बाजपेई के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को कुर्की की कार्रवाई की। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि अगस्त में बर्रा थाने में दर्ज हुए मामले में पुलिस को आरोपी की तलाश है। उसके पकड़ में न आने पर कुर्की की कार्रवाई की गई है।
विवेचक नौबस्ता इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की अनुमति लेने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। शुक्रवार को न्यायालय की ओर से अनुमति मिल गई थी। वहीं, इसी मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी विमल यादव के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। जल्द ही दोनों अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया जाएगा।
बता दें कि अभिषेक और विमल पर आरोप है कि इन लोगों ने डेरे में रहने वाली लड़कियों का इस्तेमाल कर भाजपा नेता रवि सतीजा को झूठे मुकदमे में फंसाने और रंगदारी वसूलने का प्रयास किया था। थाना बर्रा में अधिवक्ता अखिलेश दुबे समेत उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में अखिलेश दुबे, लवी मिश्रा, टोनू यादव समेत कई आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
Trending Videos
विवेचक नौबस्ता इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की अनुमति लेने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। शुक्रवार को न्यायालय की ओर से अनुमति मिल गई थी। वहीं, इसी मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी विमल यादव के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। जल्द ही दोनों अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि अभिषेक और विमल पर आरोप है कि इन लोगों ने डेरे में रहने वाली लड़कियों का इस्तेमाल कर भाजपा नेता रवि सतीजा को झूठे मुकदमे में फंसाने और रंगदारी वसूलने का प्रयास किया था। थाना बर्रा में अधिवक्ता अखिलेश दुबे समेत उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में अखिलेश दुबे, लवी मिश्रा, टोनू यादव समेत कई आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।