Jalaun: आटा रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, जाम में फंसी प्रसव पीड़िता की एंबुलेंस
Jalaun News: आटा रेलवे क्रॉसिंग पर दो ट्रेनों के बीच घिरकर 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। इसके बाद 20 मिनट तक फाटक बंद रहने के कारण लगे जाम में प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला की एंबुलेंस भी फंस गई।
विस्तार
जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र में झांसी–कानपुर रेलखंड पर स्थित आटा रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मालगाड़ी की चपेट में आने से करीब 65 वर्षीय एक अज्ञात वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारण मालगाड़ी लगभग 20 मिनट तक रुकी रही, जिससे फाटक बंद रहने पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति बन गई।
इसी दौरान प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को ले जा रही एक एंबुलेंस भी फंसकर रह गई।सुबह करीब 10:20 बजे उरई से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी जैसे ही आटा रेलवे क्रॉसिंग नंबर 189 के पास खंभा संख्या 1257 पर पहुंची, तभी वृद्ध अचानक ट्रैक पर आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फाटक बंद होने के कारण लोग रुके हुए थे। तभी किसी वजह से वृद्ध ट्रैक की ओर बढ़ा।
आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका
एक ट्रेन को आता देख वह घबराकर दूसरे ट्रैक की ओर भागा, लेकिन उसी दौरान उस ट्रैक पर भी मालगाड़ी आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। दोनों ओर से ट्रेनें आने की स्थिति में वृद्ध खुद को बचा नहीं सका और भीषण हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मालगाड़ी चालक ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। सूचना पाकर रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और क्षत-विक्षत शव को ट्रैक से हटाया।
जाम के कारण एंबुलेंस समेत कई वाहन फंसे रहे
शव हटाने के बाद लगभग 20 मिनट रुकी ट्रेन को आगे रवाना किया गया। फाटक बंद रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थीं। जाम के कारण एंबुलेंस समेत कई वाहन फंसे रहे। एंबुलेंस में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था। घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं और आसपास के क्षेत्रों में सूचना भिजवाई जा रही है।