{"_id":"68c841e3a617ed50190d7de8","slug":"kanpur-9th-class-student-put-her-neck-on-railway-track-and-died-after-getting-hit-by-train-2025-09-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: रेलवे पटरी पर गर्दन रखकर नवीं की छात्रा ने ट्रेन से कटकर दी जान, दो टुकड़ों में शव देख बेसुध हुई मां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: रेलवे पटरी पर गर्दन रखकर नवीं की छात्रा ने ट्रेन से कटकर दी जान, दो टुकड़ों में शव देख बेसुध हुई मां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 15 Sep 2025 10:18 PM IST
विज्ञापन
सार
नवीं की छात्रा ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटना काकादेव थानाक्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छात्रा की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
काकादेव थानाक्षेत्र में गोलचौराहे से श्रम विभाग की ओर सौ मीटर दूर सोमवार की शाम ओंकारेश्वर स्कूल की नवीं की छात्रा ने रेलवे पटरी पर गर्दन रखकर ट्रेन से कटकर जान दे दी। स्कूली छात्रा का सिर धड़ से अलग देख राहगीरों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल बैग में कॉपी में लिखे पते से परिजनों को जानकारी दी तो चीखपुकार मच गई।
माता-पिता का आरोप है, कि सोमवार को बेटी के बैग में बुके और चॉकलेट निकलने पर टीचर ने उसे बुरी तरह से डांट दिया था। जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। वहीं स्कूल प्रबंधन ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है। आवास विकास-एक केशवपुरम निवासी प्राइवेट कर्मी मुकुल आनन्द की बेटी संस्कृति आनन्द (15) जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में नवीं की छात्रा थी।

Trending Videos
माता-पिता का आरोप है, कि सोमवार को बेटी के बैग में बुके और चॉकलेट निकलने पर टीचर ने उसे बुरी तरह से डांट दिया था। जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। वहीं स्कूल प्रबंधन ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है। आवास विकास-एक केशवपुरम निवासी प्राइवेट कर्मी मुकुल आनन्द की बेटी संस्कृति आनन्द (15) जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में नवीं की छात्रा थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
परिवार में मां साधना व बड़ा भाई अरनव है जो गोपाल टावर के पास एक कॉलेज में 11 वीं का छात्र है। परिजनों ने बताया कि बेटी को चित्रकारी का काफी शौक था। बताया कि इसी कारण वह सोमवार को स्कूल बैग में बुके बनाकर और चॉकलेट रखकर ले गई थी। मां का आरोप है कि इस पर कक्षा में मौजूद टीचर ने उसे बुरी तरह से अन्य बच्चों के सामने डांट दिया। इसके बाद उन्हें शिकायत करने के लिए स्कूल बुलाया।

मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
वहां उनके सामने में डांटा और पिता से शिकायत करने की धमकी दी। इस पर मां ने माफी मांगते हुए पत्र लिखकर दिया और स्कूल से वह चली गईं। आरोप है, कि सबके सामने जलील करने पर यह बात बेटी के दिल में चुभ गई। वह छुट्टी के समय 3.45 बजे स्कूल से निकली और घर नहीं पहुंची।

मौके पर लगी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
करीब 5.30 बजे वह गोल चौराहा पहुंची यहां रेलवे ट्रैक पर पटरी-पटरी सुनसान इलाके में पहुंची और स्कूल बैग किनारे रखकर पटरी पर गर्दन रख दी। काकादेव इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।
दो टुकड़ों में शव देखते ही बगल में गिर गई मां
पुलिस ने जैसे ही परिजनों को सूचना दी वैसे ही घटनास्थल पर मां को पहुंचने में एक-एक सेकेंड भारी लग रहा था। वह जैसे ही मौके पर पहुंची और स्कूल ड्रेस में खून से लथपथ शव और अलग सिर देखा तो अचेत होकर वहीं बगल में कुछ पल के लिए गिर गई। वहीं पिता सिर पकड़कर फोन पर अपने पिता राजेश आनन्द को जानकारी देते हुए गिर पड़े।
दो टुकड़ों में शव देखते ही बगल में गिर गई मां
पुलिस ने जैसे ही परिजनों को सूचना दी वैसे ही घटनास्थल पर मां को पहुंचने में एक-एक सेकेंड भारी लग रहा था। वह जैसे ही मौके पर पहुंची और स्कूल ड्रेस में खून से लथपथ शव और अलग सिर देखा तो अचेत होकर वहीं बगल में कुछ पल के लिए गिर गई। वहीं पिता सिर पकड़कर फोन पर अपने पिता राजेश आनन्द को जानकारी देते हुए गिर पड़े।