{"_id":"691e06f95b7c8f7e5303ec1d","slug":"kanpur-a-nuclear-bomb-has-been-placed-outside-the-post-office-a-suspicious-box-has-caused-a-stir-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: पोस्ट ऑफिस के बाहर न्यूक्लियर बम रखा है..., संदिग्ध बॉक्स मिलने मचा हड़कंप, एक युवक हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: पोस्ट ऑफिस के बाहर न्यूक्लियर बम रखा है..., संदिग्ध बॉक्स मिलने मचा हड़कंप, एक युवक हिरासत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:38 PM IST
सार
Kanpur News: कैंट क्षेत्र में बुधवार शाम संदिग्ध बॉक्स मिलने पर सेना, पुलिस, एलआईयू, बम निरोधक दस्ते ने जांच की।
विज्ञापन
कैंट क्षेत्र में संदिग्ध बॉक्स मिला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मैं एक डॉक्टर हूं... पोस्ट ऑफिस के बाहर न्यूक्लियर बम रखा हुआ है। इसे डिफ्यूज कर दिया है। आपको सारे सबूत मिल जाएंगे। मेरा पता हरबंशमोहाल और मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। बुधवार की शाम करीब छह बजे इसी तरह का लिखा पत्र और एक संदिग्ध बॉक्स मिलने पर सनसनी फैल गई। सेना, पुलिस, एलआईयू, खुफिया, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड ने जांच की। बॉक्स में सिलिकॉन व कार्बन पेपर, मोबाइल पाॅवर बैंक मिला। पत्र लिखने वाले युवक ऋषभ कुमार जायसवाल को हिरासत में ले लिया गया है। प्रारंभिक जांच में उसकी मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं मिली।
Trending Videos
एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे कैंट क्षेत्र स्थित पोस्ट ऑफिस के बाहर एक संदिग्ध बॉक्स दिखाई दिया। उसके ऊपर चेतावनी संदेश लिखा हुआ था। पोस्ट ऑफिस के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया। वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी। एहतियातन लोगों को दूर रहने के निर्देश दिए गए। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाॅड को बुलाकर बॉक्स की जांच कराई। यह बॉक्स एक इलेक्टि्रक टोस्ट मेकर का था जबकि अंदर कार्बन पेपर, सिलिकॉन पेपर और पावर बैंक मिला। बॉक्स के ऊपर सेना के अधिकारियों और डॉक्टरों के नाम पर आठ नवंबर की तारीख का पत्र मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैंट क्षेत्र में संदिग्ध बॉक्स मिला
- फोटो : अमर उजाला
पत्र में ऋषभ कुमार जायसवाल निवासी हरबंशमोहाल लिखा था। उसमें मोबाइल नंबर और रोल नंबर भी दिया गया। पुलिस ने पते और रोल नंबर के आधार पर ऋषभ को हिरासत में ले लिया। एसीपी कैंट के मुताबिक युवक कुछ दिन पहले ही अस्पताल से आया है। उसके परिजनों ने मानसिक रूप से बीमार होने के दस्तावेज दिए हैं। युवक से पूछताछ की जा रही है।
मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
कहीं किसी और की शरारत तो नहीं
पुलिस युवक की हैंड राइटिंग की जांच में जुट गई है। उनको यह भी शक हो रहा है कि कहीं यह शरारत किसी और ने तो नहीं की है। खुद बचने के लिए ऋषभ का नाम लिख दिया।
पुलिस युवक की हैंड राइटिंग की जांच में जुट गई है। उनको यह भी शक हो रहा है कि कहीं यह शरारत किसी और ने तो नहीं की है। खुद बचने के लिए ऋषभ का नाम लिख दिया।