{"_id":"68c51c20e271bad6710648a9","slug":"kanpur-accident-roadways-bus-and-dumper-collide-fiercely-four-passengers-including-driver-injured-2025-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur Accident: रोडवेज बस और डंपर की जोरदार भिड़ंत, चालक समेत चार सवारियां घायल, हाईवे पर लगा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur Accident: रोडवेज बस और डंपर की जोरदार भिड़ंत, चालक समेत चार सवारियां घायल, हाईवे पर लगा जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:56 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: घाटमपुर में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार डंपर ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी, जिससे बस चालक समेत चार लोग घायल हो गए। इस हादसे के कारण कानपुर-सागर हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा, जिसे बाद में पुलिस ने बहाल कराया।

kanpur road accident
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर में घाटमपुर क्षेत्र के धरमपुर बंबा के पास शुक्रवार की रात तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही रोड़वेज बस को टक्कर मार दी। इससे बस चालक समेत चार सवारियां घायल हो गईं। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर तीन गंभीर घायलों को कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे करवाकर हाईवे पर यातयात बहाल कराया है। इस दौरान करीब एक घंटे यातायात ठहरा रहा।

Trending Videos
राठ डिपो की बस कानपुर की ओर से राठ जा रही थी। जैसे ही बस धरमपुर बंबा के पास पहुंची तभी डंपर ने टक्कर मार दी। भिड़ंत होने पर बैठी 45 सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में बस चालक पनवाड़ी महोबा निवासी शकील समेत बस में सवार महोबा के कुलपाड़ा निवासी कंडक्टर रामपाल सिंह, राठ के गायत्री नगर निवासी हरदेवी (33) पत्नी डॉ मनोज कुमार, मनोज कुमार (41), महोबा के पनवाड़ी निवासी सुरेंद्र राजपूत (37) घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाया
राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एनएचआई की टीम ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार तीन गंभीर घायलों को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे करवाकर हाईवे पर यातयात बहाल कराया है। इस दौरान करीब एक घंटे तक कानपुर सागर हाइवे में यातायात ठहरा रहा।