{"_id":"69428849c951cb05370d3b33","slug":"kanpur-akhilesh-dubey-mukti-morcha-convener-advocate-arrested-in-fake-marksheet-case-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: अखिलेश दुबे मुक्ति मोर्चा का संयोजक अधिवक्ता फर्जी मार्कशीट मामले में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: अखिलेश दुबे मुक्ति मोर्चा का संयोजक अधिवक्ता फर्जी मार्कशीट मामले में गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 17 Dec 2025 04:09 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अखिलेश मुक्ति मोर्चा से जुड़े आशीष शुक्ला उर्फ आशु को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने उसे उत्तराखंड के नैनीताल से पकड़ा और इसके बाद कोतवाली ले जाया गया। आशीष शुक्ला के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के जरिए लॉ करने का मामला दर्ज है, जिसकी तलाश में कोतवाली पुलिस काफी समय से जुटी हुई थी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, आशीष शुक्ला पर आरोप है कि उसने फर्जी कागजातों का इस्तेमाल कर वकालत की डिग्री हासिल की थी। हाल ही में उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें अखिलेश के करीबी भूपेश अवस्थी के वीडियो के जवाब में वीडियो वायरल किया था। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और एसटीएफ ने सक्रियता बढ़ाते हुए उसकी लोकेशन ट्रेस की।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगातार निगरानी और तकनीकी सर्विलांस के बाद एसटीएफ ने नैनीताल में दबिश देकर आशीष शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे संबंधित कोतवाली में पेश किया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। आशीष शुक्ला को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
