{"_id":"69424a4f229d4de27f0abc70","slug":"kanpur-kit-student-alleges-that-head-of-department-sends-offensive-messages-and-calls-her-to-his-office-alone-2025-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: केआईटी छात्रा का आरोप- विभागाध्यक्ष भेजते आपत्तिजनक संदेश, अकेले में कार्यालय बुलाते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: केआईटी छात्रा का आरोप- विभागाध्यक्ष भेजते आपत्तिजनक संदेश, अकेले में कार्यालय बुलाते
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:45 AM IST
विज्ञापन
कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चल रहे ऑटोनॉमस विवाद के बीच एक नया मामला सामने आया है। संस्थान की एक छात्रा ने एक विभागाध्यक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि विभागाध्यक्ष निजी और आपत्तिजनक संदेश भेजते थे, व्यक्तिगत जीवन से जुड़े सवाल पूछते थे और फिर कार्यालय में अकेले बुलाते थे। छात्रा का दावा है कि ऐसी कई और छात्राएं भी हैं जिन्हें इसी तरह के संदेश भेजे गए। प्रथम वर्ष की छात्राओं को निशाना बनाया जाता था।
हालांकि छात्रा की ओर से मामले की कही कोई शिकायत नहीं की गई है। किसी अन्य छात्रा ने इसकी पुष्टि भी नहीं की। वहीं निदेशक प्रो. ब्रजेश वार्ष्णेय का कहना है कि यह आरोप गलत हैं। छात्रा की ओर से पहले कभी कोई शिकायत नहीं की गई है।
Trending Videos
हालांकि छात्रा की ओर से मामले की कही कोई शिकायत नहीं की गई है। किसी अन्य छात्रा ने इसकी पुष्टि भी नहीं की। वहीं निदेशक प्रो. ब्रजेश वार्ष्णेय का कहना है कि यह आरोप गलत हैं। छात्रा की ओर से पहले कभी कोई शिकायत नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर जाते छात्र
- फोटो : अमर उजाला
छात्राओं का आरोप हॉस्टल में बंद रखा
वहीं छात्राओं ने आरोप लगाया कि ऑटोनॉमस विवाद के विरोध के दौरान उन्हें हॉस्टल में बंद रखा गया और चेतावनी दी गई कि आवाज उठाने पर उनका भविष्य बर्बाद कर दिया जाएगा। छात्राओं का कहना है कि डर और दबाव का ऐसा माहौल किसी भी शिक्षण संस्थान के मूल उद्देश्यों के विपरीत है। छात्राओं ने इसकी लिखित शिकायत एडीसीपी से की है।
वहीं छात्राओं ने आरोप लगाया कि ऑटोनॉमस विवाद के विरोध के दौरान उन्हें हॉस्टल में बंद रखा गया और चेतावनी दी गई कि आवाज उठाने पर उनका भविष्य बर्बाद कर दिया जाएगा। छात्राओं का कहना है कि डर और दबाव का ऐसा माहौल किसी भी शिक्षण संस्थान के मूल उद्देश्यों के विपरीत है। छात्राओं ने इसकी लिखित शिकायत एडीसीपी से की है।
