सब्सक्राइब करें

UP: 20 मिनट और तीन धमाके... टक्कर के 15 मिनट बाद लगी आग; मथुरा भीषण हादसे के चश्मदीद बोले- लगा मानो बम फटा हो

अमर उजाला नेटवर्क, मथुरा Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 17 Dec 2025 10:53 AM IST
सार

यूपी के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे में भीषण सड़क हादसा हुआ। बलदेव स्थित माइलस्टोन 127 के पास सात डबल डेकर और एक रोडवेज सहित आठ बसों और तीन कारों में टक्कर के बाद आग लग गई। आठों बसें जलकर राख हो गईं। हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो गई, इनमें से अधिकांश जिंदा जल गए और 100 से अधिक घायल हैं।

विज्ञापन
Mathura accident on expressway Three explosions within 20 minutes, fire broke out 15 minutes after accident
Mathura accident - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
मथुरा में एक्सप्रेस वे माइल स्टोन 127 पर हुए भीषण हादसे को नजदीकी से देखने वालों की रूह कांप उठीं। जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में बसों के शीशे तोड़कर कूदते लोगों के चेहरों पर दहशत तैर रही थी। इसी बीच एक बस में तेज धमाका हुआ तो लगा मानो बम फट गया हो। 


इसके बाद लपटें उठती नजर आईं। बसों में आग की लपटों के बीच फंसे यात्रियों की चीखों से कलेजा कांप उठा। धू-धू करती गाड़ियों में चीखें ही सुनाई आ रही थीं। किसी की हिम्मत जलती बसों के पास जाने की नहीं हो रही थी।
Trending Videos
Mathura accident on expressway Three explosions within 20 minutes, fire broke out 15 minutes after accident
लखनऊ से दिल्ली जा रहे डबल डेकर बस के चालक अमित शर्मा यह बताते हुए जमीन पर बैठ जाते हैं। उनकी बस सबसे आखिरी में जाकर टकराई थी, जिससे अगला शीशा टूट गया, लेकिन सवारियां सुरक्षित थीं। उन्होंने बताया कि तेज धमाके से लगा मानो बम फट गया हो। लेकिन इसके चंद मिनटों के बाद ही आगे की ओर की बसों से आग की लपटें उठती नजर आईं। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Mathura accident on expressway Three explosions within 20 minutes, fire broke out 15 minutes after accident
लोग बसों की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकले
चारों तक अफरा तफरी और चीखपुकार मची हुई थी। लोग बसों की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकलने की जद्दोजहद में लगे थे। इस कोशिश में कई के कांच घुस गए मगर जान बचाने के लिए वह इसकी परवाह नहीं कर रहे थे। बसों से बाहर आए बच्चे बेतहाशा रोए जा रहे थे, लेकिन उन्हें चुप कराने की फुर्सत किसी पर नहीं थी। हमने भी कई यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। 

 
Mathura accident on expressway Three explosions within 20 minutes, fire broke out 15 minutes after accident
दर्द, चीखें और रुदन
काफी देर तक घायल सड़क पर इधर, उधर पड़े कराहते रहे। कोई अपनों को तलाश रहा था तो कोई घायल पत्नी को ढांढस बंधाने में लगा था। दर्द, चीखें, रुदन के बीच किसी का ध्यान बस में फंसे उन अभागे लोगों की तरफ नहीं गया जोकि आग की लपटों में पूरी तरह घिर चुके थे। जलती बसों से चीखें सुनकर कुछ लोग दौड़े मगर फिर से धमाका हुआ तो अपनी जान बचाने को वापस दौड़ पड़े। 
विज्ञापन
Mathura accident on expressway Three explosions within 20 minutes, fire broke out 15 minutes after accident
स्थानीय निवासी भगवान दास भी इस अफरा तफरी के बीच पहुंचे तो उन्हें कुछ देर तक समझ नहीं आया कि किसकी मदद करें, बसें आग पकड़ चुकी थीं, घायल कराह और चिल्ला रहे थे। मदद करने वाले हाथ कम थे, सांत्वना देने वाले कंधे भी वहां नहीं थे। इस आपाधापी के बीच मौत का तांडव चल रहा था, बसों में जिंदगियां खाक हो रही थीं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed