{"_id":"6942576730136b28dd069ec3","slug":"driver-shot-during-dispute-over-car-passage-in-agra-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: कार निकालने के विवाद में चालक को मारी गोली, दहशत में स्कूल संचालक, दर्ज कराया मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: कार निकालने के विवाद में चालक को मारी गोली, दहशत में स्कूल संचालक, दर्ज कराया मुकदमा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:40 PM IST
सार
कार निकालने के विवाद में चालक को गोली मार दी गई। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
Fir demo
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के एकता थाना के कोटली बगीची क्षेत्र में सोमवार रात कार निकालने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली स्कूल संचालक के चालक के पेट में लग गई।
कोटली बगीची निवासी स्कूल संचालक राहुल कुमार ने बताया कि घर से कार लेकर जा रहे थे। गली में योगेंद्र राठी अपनी कार को बीच में खड़ा कर रखा था।। उन्होंने योगेंद्र से कार किनारे करने के लिए कहा, तो वह अभद्रता करने लगा। उसने अपने साथी मनोज और रवि को बुला लिया। उन पर आरोपियों ने तमंचे से गोली चला दी। गोली उनके चालक अनूप फौजदार के पेट में लगी। घायल चालक को इलाज के लिए इमरजेंसी ले गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। एसीपी ताज सुरक्षा पियुष कांत राय ने बताया कि शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
कोटली बगीची निवासी स्कूल संचालक राहुल कुमार ने बताया कि घर से कार लेकर जा रहे थे। गली में योगेंद्र राठी अपनी कार को बीच में खड़ा कर रखा था।। उन्होंने योगेंद्र से कार किनारे करने के लिए कहा, तो वह अभद्रता करने लगा। उसने अपने साथी मनोज और रवि को बुला लिया। उन पर आरोपियों ने तमंचे से गोली चला दी। गोली उनके चालक अनूप फौजदार के पेट में लगी। घायल चालक को इलाज के लिए इमरजेंसी ले गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। एसीपी ताज सुरक्षा पियुष कांत राय ने बताया कि शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
