Kanpur: भाजपाइयों ने दो दरोगा और चार सिपाहियों पर लगाए आरोप, बोले- न फोन उठाते हैं…न करते हैं सम्मान
Kanpur News: भाजपा सांसद रमेश अवस्थी और कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर पुलिसकर्मियों की अभद्रता और नशाखोरी की शिकायत की। कमिश्नर ने छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश देते हुए अवैध स्टैंड और नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
विस्तार
कानपुर में नशीले पदार्थों की बिक्री, अपराधियों से सांठगांठ, सही व्यवहार न करने के आरोप में दो दरोगा और चार सिपाहियों पर कार्रवाई हो सकती है। इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ शुक्रवार की शाम पुलिस कमिश्नर, भाजपा सांसद रमेश अवस्थी और भाजपा पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक में शिकायतें आईं। पुलिस आयुक्त ने सभी के खिलाफ जांच के निर्देश दिए। शुरुआत में भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों की ओर से पदाधिकारियों का जानबूझकर अपमानित किया जा रहा है।
उनकी कॉल नहीं उठाई जाती है। अपराधियों पर कार्रवाई न होने व इलाके में नशीले पदार्थों की बिक्री होने की शिकायत की। पुलिस कमिश्नर ने थानेदारों और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सही व्यवहार किया जाए। हर माह पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करें। श्यामनगर, नौबस्ता क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
डीसीपी से रिपोर्ट ली जाएगी
पान मसालों की दुकानों पर गोगो सिगरेट की बिक्री को रोकें। नौबस्ता चौराहे पर चल रहे अवैध स्टैंड संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बजरिया रेलवे की बस्ती क्षेत्र में अभियान चलाया जाए। ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे सही कराने के लिए कहा। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और जांच के आदेश दिए गए हैं। डीसीपी से रिपोर्ट ली जाएगी।
भाजपाइयों की शिकायतों में लगे ये आरोप
- बर्रा क्षेत्र के एक दरोगा, सिपाही की शह पर हुक्काबार चल रहा है।
- दामोदरनगर, बर्रा आठ, गुजैनी, नौबस्ता, बसंत विहार में महिलाएं नशीले पदार्थ बेच रही हैं।
- किदवईनगर भाजपा कार्यालय के सामने ट्रैक्टर से अवैध तरीके से कारोबार जारी है।
- शहर के कई पार्कों में दोपहर के वक्त अराजकतत्वों का कब्जा है।
- गीता पार्क, राम मानस मंदिर पार्क, दीप टॉकीज तिराहे पर छोटे होटलों में गोगो मिल रहा है।
- रात भर खुलने वाली चाय सिगरेट की दुकानों पर मादक द्रव्य बिक रहे हैं।
- जरौली क्षेत्र में अवैध मीट की दुकानों के सामने कुत्तों का आतंक है।
- कल्याणपुर में दो हिस्ट्रीशीटर मुखबिरी के नाम पर दलाली कर रहे हैं।
- स्वरूपनगर क्षेत्र में दो सिपाही वसूली कर रहे हैं।
- नौबस्ता चौराहे पर मौरंग की गाड़ियों से जाम लग रहा है।
- गुरुदेव चौराहे और जागेश्वर मंडी में जाम की समस्या है।
- आवास विकास हंसपुरम क्षेत्र में डाईल्यूटर नशीला पदार्थ बिक्री।
- कल्याणपुर थाने का सिपाही दलाली कर रहा है।
- विराट चौक केडीए क्षेत्र में बिना लाइसेंस शराब की बिक्री ।
- कर्नलगंज थाने की चौकी के इंचार्ज का कार्य एवं आचरण सही नहीं है।
- किदवईनगर वाई ब्लॉक में कार के बाहर शराब पी जा रही है।
- जेके मंदिर के पास मादक पदार्थों की बिक्री की जा रही है।
- बजरिया थाने के सामने ही ई-रिक्शा, ऑटो खड़े हो रहे हैं।
