सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Burn Ward Government not approved staff availability of equipment not ensured claim started in February

बर्न वार्ड: शासन ने स्वीकृत नहीं किया स्टाफ, उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं, फरवरी में शुरू करने का दावा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 02 Jan 2026 10:11 AM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: जीएसवीएम प्राचार्य ने फरवरी तक बर्न वार्ड चालू करने की बात कही है, लेकिन स्टाफ की कमी और उपकरणों की अनुपलब्धता से इस लक्ष्य को पूरा करना मुश्किल नजर आ रहा है।

Kanpur Burn Ward Government not approved staff availability of equipment not ensured claim started in February
हैलट स्थित बर्न वार्ड - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने दावा किया है कि फरवरी तक हैलट बर्न वार्ड चालू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी यह दूर की कौड़ी लग रहा है क्योंकि स्टाफ तक शासन ने स्वीकृत नहीं किया है। इसके अलावा ओटी और आईसीयू के उपकरण तक नहीं आए हैं। हैलट के बर्न वार्ड की दीवारों की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है। प्राचार्य का कहना है कि रोगी कल्याण समिति और दूसरे मद से भवन में जो कमियां रह गई हैं, उसे पूरा करवा लेंगे।

Trending Videos

इसके साथ दी किसी दानदाता की मदद ले लेंगे। बता दें कि अस्पताल के बर्न वार्ड को प्लास्टिक सर्जरी विभाग के रूप में स्थापित किया जाना है। सर्जरी विभाग के पास इस समय दो प्लास्टिक सर्जन भी हैं, लेकिन इसके लिए स्टाफ की जरूरत है, जो अभी तक शासन ने स्वीकृत नहीं किया है। इसमें डॉक्टर, स्टाफ नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ मिला कर 95 लोग हैं। इनमें लगभग आधा स्टाफ आउटसोर्सिंग का रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

स्टाफ की अभी तक तैनाती नहीं की
शासन ने अभी तक आउटसोर्स के स्टाफ की नियुक्ति के संबंध में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को अनुमति नहीं दी है। जब तक स्टाफ नहीं आएगा, बर्न वार्ड पूरी तरह चालू नहीं किया जा सकता। हैलट के स्टाफ से इसे फौरी तौर पर शुरू जरूर किया जा सकता है। इसके साथ ही प्रशिक्षित डॉक्टरों और नर्स स्टाफ की भी जरूरत रहेगी। शासन ने स्टाफ को मंजूरी दे दी, लेकिन अभी तक तैनाती नहीं की है। इसकी प्रक्रिया पूरी होने में कितना वक्त लगेगा, अभी यह भी तय नहीं है। सबसे अहम बात उपकरणों की है।

Kanpur Burn Ward Government not approved staff availability of equipment not ensured claim started in February
हैलट स्थित बर्न वार्ड - फोटो : amar ujala
स्टाफ की नियुक्तियों और उपकरणों के लिए कोशिश कर रहे
अभी तक बर्न वार्ड के उपकरण भी नहीं आए हैं। बर्न वार्ड में रोगियों के लिए अलग विशिष्ट आईसीयू की भी व्यवस्था है। इसके लिए आईसीयू से संबंधित उपकरणों की भी जरूरत होगी। इसके साथ ओटी के उपकरण भी अलग से आएंगे। इनकी उपलब्धता कब तक सुनिश्चित हो पाएगी। यह भी तय नहीं हो पाया है। इस वर्ष में यह सब संभव हो पाएगा कि नहीं यह सवाल अब भी बना हुआ है। प्राचार्य डॉ. काला का कहना है कि वह स्टाफ की नियुक्तियों और उपकरणों के लिए कोशिश कर रहे हैं।

इस वजह से है उम्मीद
  • प्राचार्य डॉ. संजय काला भरपूर प्रयास में जुटे हैं।
  • प्रस्ताव शासन को भेजे जा चुके हैं।
  • शासन स्तर से बर्न वार्ड जल्दी शुरू करने के लिए कहा गया है।
  • कॉलेज प्रबंधन ने अपने स्तर से काम शुरू करा दिया है।
  • दो प्लास्टिक सर्जन पहले से कॉलेज के पास हैं।

Kanpur Burn Ward Government not approved staff availability of equipment not ensured claim started in February
हैलट अस्पताल - फोटो : अमर उजाला

इस वजह से भरोसा नहीं होता

  • बर्न वार्ड के बुनियादी काम बाकी हैं।
  • सबसे जरूरी बिजली की व्यवस्था नहीं।
  • स्टाफ स्वीकृत हुआ लेकिन नियुक्तियां नहीं हुईं।
  • इसमें कितना वक्त लगेगा, कोई सीमा तय नहीं है।
  • उपकरणों की व्यवस्था नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed