सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur SP MLA Amitabh Bajpai says theres tussle between MP and the mayor over getting a ticket for their sons

Kanpur: सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का तंज, सांसद-महापौर में अपने बेटे को टिकट दिलाने पर खींचतान, जानें मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 02 Jan 2026 09:20 AM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: कानपुर नगर निगम में भाजपा पार्षदों और महापौर के बीच विवाद गहरा गया है। सपा विधायक ने इसे टिकट की गुटबाजी बताया है, वहीं बागी पार्षदों ने विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत  आयोग से की है।

Kanpur SP MLA Amitabh Bajpai says theres tussle between MP and the mayor over getting a ticket for their sons
विधायक अमिताभ बाजपेई - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर नगर निगम में सत्तारूढ़ पार्टी के पांच पार्षदों की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों के मामले ने गुरुवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के बयान के बाद तूल पकड़ लिया है। विधायक ने बताया कि नगर निगम में सब ठीक चल रहा है। भाजपा पार्षदों में गुटबाजी को उन्होंने उनकी पार्टी की इंटरनल गुटबाजी बताया। इस संबंध में जब विधायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सांसद-महापौर में झगड़ा इस बात का है कि किसके बेटे को टिकट मिलेगा।

Trending Videos

बता दें कि 26 दिसंबर को हुई सदन की बैठक में हंगामे, कार्यवाही में व्यवधान के बाद महापौर प्रमिला पांडेय ने दो पार्षदों पवन पांडेय और अंकित मौर्या को आगामी चार बैठकों से निष्कासित किया था। सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें नगर निगम में कोई दिक्कत नहीं लग रही है। कोई पार्षद अपनी पार्टी की गुटबाजी में पड़कर आज आरोप लगा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

किसी को सही और किसी को गलत नहीं कहेंगे
जब हमने कहा था कि बेईमानी हो रही है तब ये पार्षद कह रहे थे कि ऐसा नहीं है। अब वे उनके सुर में सुर क्यों मिलाएं हैं। यह भाजपा की इंटरनल गुटबाजी है। सांसद और महापौर का झगड़ा है। झगड़ा इस बात का है कि किसके लड़के को टिकट मिलेगा। ऐसी परिस्थिति में वह किसी को सही और किसी को गलत नहीं कहेंगे। वह उनकी पार्टी के टिकट दिलाने की गुटबाजी के हिस्सेदार नहीं हैं।

Kanpur SP MLA Amitabh Bajpai says theres tussle between MP and the mayor over getting a ticket for their sons
सांसद रमेश अवस्थी - फोटो : amar ujala

गुटबाजी करने वाले पार्षदों की  संगठन में शिकायत की
फिलहाल हमें नगर निगम से कोई शिकायत नहीं है। सांसद रमेश अवस्थी से इस संबंध में पक्ष जानने की कोशिश की गई पर कॉल नहीं उठी। मैसेज का भी जवाब नहीं मिला। महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि सपा विधायक के गुटबाजी के बयान की जानकारी से इनकार किया। कहा कि सपा विधायक ने वायरल वीडियो में तो यह ही बताया है कि नगर निगम में सब अच्छा चल रहा है। बताया कि गुटबाजी करने वाले पार्षदों की उन्होंने संगठन में शिकायत की है।

आयोग के सदस्य से की विकास कार्यों में गड़बड़ियों की शिकायत
महापौर और उनके बेटे के खिलाफ मोर्चा खोले पार्षदों ने गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में आए अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र कुंडे से विकास कार्यों में गड़बड़ियों की शिकायत की है। गुरुवार को आयोग के सदस्य रमेश चंद्र कुंडे का भाजपा पार्षद पवन गुप्ता, अंकित मौर्या, लक्ष्मी कोरी, विकास जायसवाल और आलोक पांडेय ने स्वागत किया। मुख्यालय में ही सदस्य ने इन पार्षदों के साथ बैठक की।

Kanpur SP MLA Amitabh Bajpai says theres tussle between MP and the mayor over getting a ticket for their sons
महापौर प्रमिला पांडेय - फोटो : अमर उजाला

फुटेज के लिए दे चुके हैं पत्र
इसमें पार्षदों ने अपने वार्डों में विकास कार्य न कराने, फाइलें गायब करने का आरोप लगाया। उधर नगर निगम के केयरटेकर ने आयोग के सदस्य के आने की जानकारी से इनकार किया। इसके बाद पार्षद पवन पांडेय और अंकित मौर्या ने नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय को पत्र देकर सदन की पिछली बैठक के वीडियो फुटेज मांगे। कहा कि इससे पहले भी वह फुटेज के लिए पत्र दे चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed