सीएम ग्रिड योजना का हाल: पहले मुंह में बांधो रुमाल…फिर सड़क पर करो कदमताल, दिन-रात उड़ती है धूल, ऐसी है स्थिति
Kanpur News: किदवईनगर में सीएम ग्रिड योजना के तहत बन रही सड़क पर तीन माह में टाइल्स धंसने और सात माह से गड्ढा खुला छोड़ने के कारण भारी धूल उड़ रही है और हादसे का खतरा बना हुआ है।
- सीएम ग्रिड योजना फेज-1 में बन रही सड़क का नाम - बाबाकुटी चौराहे से मार्बल मार्केट, सोटे बाबा हनुमान मंदिर चौराहा होते हुए किदवईनगर के-ब्लाक रोड।
- सड़क की लंबाई- 2.45 किलोमीटर।
- निर्माण लागत- 19.56 करोड़ रुपये।
- अब तक हुआ कार्य- करीब 38 प्रतिशत।
विस्तार
कानपुर में सीएम ग्रिड योजना के तहत किदवईनगर में सड़क निर्माण के दौरान तीन माह पहले लगे टाइल्स धंसने लगे हैं। कई जगह आधे-अधूरे टाइल्स लगाए गए हैं। इस वजह से दिन-रात धूल उड़ती रहती है। मुंह में रुमाल बांधे बगैर निकलना दूभर है। के-ब्लाॅक स्थित आनंदेश्वर अपार्टमेंट के बाहर सात महीने से गहरा गड्ढा खुदा पड़ा है, उसके आसपास बैरिकेडिंग भी नहीं की गई है। इससे हादसे का खतरा है। मार्बल मार्केट में मनमाने तरीके से निर्माण की वजह से दुकानदारी प्रभावित है।
नगर निगम सीएम ग्रिड योजना फेज-1 के तहत बाबाकुटी चौराहा से किदवईनगर के-ब्लाॅक में अलंकार गेस्ट हाउस चौराहे तक सीएम ग्रिड योजना के तहत चार लेन की सड़क, बीच में डिवाइडर, ग्रीनबेल्ट, आकर्षक स्ट्रीट लाइटें और दोनों तरफ सीवर लाइन, नाले के साथ ही यूटिलिटी डक्ट बना रहा है। निवर्तमान नगर आयुक्त सुधीर कुमार के निर्देश पर इस सड़क पर अलंकार गेस्ट हाउस की तरफ ठेकेदार ने 100 मीटर के मॉडल पैच निर्माण के दौरान नाला बनाकर तीन माह पहले टाइल्स और बिजली के पोल लगाए थे।
दुकान के बाहर बड़ा व गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया
मानकों को नजरंदाज कर किए जा रहे निर्माण की वजह से वर्तमान में सड़क के एक तरफ के कुछ टाइल्स जगह धंस गए हैं, जबकि दूसरी तरफ आधे-अधूरे टाइल्स लगाए गए हैं। वहां दो स्ट्रीट लाइट लगी हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इनमें से एक लाइट काफी समय से बंद है। ठेकेदार ने किदवईनगर के-ब्लॉक स्थित आनंदेश्वर अपार्टमेंट और परचून की दुकान के बाहर बड़ा व गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है। अपार्टमेंट में रहने वाले विवेक सिंह भदौरिया ने बताया कि सात माह से गड्ढे की यही स्थिति है। कई लोग गड्ढे में गिरकर चुटहिल हो चुके हैं।
सीएम ग्रिड रोड निर्माण के नाम पर जगह-जगह सड़क और फुटपाथ खोद कर छोड़ दिया गया है। इस वजह से लोगों को निकलने में बहुत परेशानी हो रही है। जल्द से जल्द इस काम पूरा किया जाना चाहिए। -शिप्रा गोयल
निर्माणाधीन सड़क पर दिनभर धूल उड़ती रहती है। इस वजह से सांस लेने में दिक्कत होती है। बिना मुंह बांधे निकलना भी मुश्किल है।
-अमृता रावत
काम देरी से हो रहा है। खोदाई की वजह से हर दिन जाम की स्थिति बन जाती है। कई मैनहोल खुले हैं जिनमें बच्चाें के गिरने का खतरा रहता है। अक्सर जाम भी लगता है। -डॉ. सौमिनी सिंह, प्राचार्य, बृहस्पति महिला महाविद्यालय, किदवईनगर
खोदाई के बाद मिट्टी सड़क तक फैली रहती है। इस वजह से वाहनों को निकलने में समस्या होती है। उड़ती धूल को रोकने के लिए कभी पानी का छिड़काव भी नहीं किया जाता।
-आरती शर्मा, प्रधानाचार्य, जीवा किड्स स्कूल
सीएम ग्रिड रोड में धंसी इंटरलाॅकिंग टाइल्स ठीक कराऊंगा। जहां-जहां इंटरलॉकिंग कार्य अधूरा है, उसे पूरा कराया जाएगा। स्ट्रीट लाइटों की टेस्टिंग चल रही है। कहीं बड़ा गड्ढा रह गया है तो उसे दिखवाकर समस्या का समाधान किया जाएगा। -राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, जोन-3, नगर निगम