सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Younger son dies after being beaten father and brother turn their backs police conduct funeral

Kanpur: छोटे बेटे की पिटाई से मौत, पिता और भाई ने मुंह मोड़ा, मां के सामने पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Wed, 03 Dec 2025 07:13 AM IST
सार

Kanpur News: चकेरी में 75 वर्षीय भीख मांगने वाली वृद्धा के छोटे बेटे की पिटाई के बाद इलाज न मिलने से मौत हो गई। पति और बड़े बेटे ने आने से इनकार कर दिया, जिसके बाद एक सिपाही ने अपने खर्चे पर अंतिम संस्कार कराया।

विज्ञापन
Kanpur Younger son dies after being beaten father and brother turn their backs police conduct funeral
घटना की जानकारी देती बूढ़ी मां माधुरी - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फटे आंचल, कांपते हाथ और धंसी आंखों वाली 75 वर्षीय मां माधुरी छोटे बेटे भारत कुमार चौधरी (27) की पिटाई से माैत के बाद टूट गई। चकेरी थानाक्षेत्र के टटियन झनाका में भीख मांगकर गुजारा करने वाली मां के पास न मोबाइल और न ही कोई रिश्तेदार। पुलिस के अनुसार जब वृद्धा के पति और बड़े बेटे को फोन पर जानकारी दी, तो उन लोगों ने आने से इन्कार कर दिया।

Trending Videos

सिपाही ने अपने खर्चे पर अंतिम संस्कार कराया। मूलरूप से बिहार के दरभंगा के नेहरा गांव के रहने वाली माधुरी के अनुसार इसी साल मई में टटियन झनाका बस्ती में छोटे बेटे भारत के साथ रहने आई थी। पति संतोष कुमार बिहार में रहते हैं, वहीं बड़ा बेटा रोहित मथुरा में प्राइवेट नौकरी करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

युवक कमरे से निकला और गालीगलौज करने लगा
उन्होंने बताया कि भारत मजदूरी करता था और शराब का आदी था। वह भीख मांगकर दो वक्त की रोटी खाती हैं। बूढ़ी मां का आरोप है कि रविवार रात करीब 11.30 बजे भारत बाहर से आया और दरवाजा पीटने लगा। आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला युवक कमरे से निकला और उससे गालीगलौज करने लगा।

अस्पताल नहीं ले जा सकी
विरोध करने पर बेटे को खींचकर लाठी-डंडे से जमकर पीटा। आरोप है कि भारत को मरणासन्न कर सड़क पर फेंककर भाग निकले। पीड़ित मां के अनुसार लाचार होने के कारण वह बेटे की कोई मदद नहीं कर सकी। फिर भी किसी तरह बेटे को लेकर घर पहुंची। सोमवार सुबह जेब में मात्र 100 रुपये होने के कारण वह उसे अस्पताल नहीं ले जा सकी।

बिसरा सुरक्षित किया गया
आरोप है कि उसने सब से मदद मांगी, लेकिन किसी ने साथ नहीं दिया। शाम करीब सात बजे उसकी घर पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस्ती के पांच लोगों से पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। चकेरी कार्यवाहक थाना प्रभारी मो रिजवान के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा सुरक्षित किया गया है। फिर भी आरोपों की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed