जरीब चौकी पुल: 48 करोड़ से होगी यूटिलिटी शिफ्टिंग, एक माह तक बंद हो सकता है यातायात, वैकल्पिक रास्ते तलाशेंगे
Kanpur News: जरीब चौकी क्रॉसिंग पर 360 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल के निर्माण से पहले, विभिन्न विभागों की यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए 48 करोड़ रुपये दिए गए हैं; इस काम में एक माह का समय लगेगा, जिससे यातायात प्रभावित होगा।
विस्तार
कानपुर में जरीब चौकी क्राॅसिंग पर पुल बनाने से पहले यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम किया जाना है। इसमें करीब एक माह का समय लगेगा। इसके लिए सेतु निगम की ओर से विभागों को 48 करोड़ रुपये दिए गए हैं। जल्द ही शिफ्टिंग का काम शुरू होगा। पहले चरण में जल निगम की ओर से लाइन शिफ्टिंग का काम होना है। इस सड़क से एक लाख से ज्यादा लोग रोज गुजरते हैं।
जरीब चौकी क्रॉसिंग पर दिन भर में कई बार जाम लगता है। इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए सेतु निगम की ओर से क्राॅसिंग के चारों ओर पुल बनाया जाना है। परियोजना में कुल 360 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें वन विभाग के पेड़, जलनिगम की लाइन, स्मार्ट सिटी, बिजली निगम, सीयूजीएल सहित अन्य विभागों को निगम की ओर से 48 करोड़ रुपये दे दिए गए हैं।
एक माह में यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम हो जाएगा
पहले चरण में जल निगम करीब 22 लाख रुपये से पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम कराएगा। इस काम में एक माह का समय लगने की उम्मीद है। इस वजह से यातायात भी प्रभावित रहेगा। इसके बाद ही पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा। सेतु निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कुमार सेन ने बताया कि उम्मीद है कि एक माह में यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम हो जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू करेंगे।
पुल के प्रोजेक्ट पर एक नजर
- लंबाई- 1769 मीटर
- चौड़ाई- चार लेन
- लागत- 360 करोड़
- कार्यदायी संस्था- हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी
एक माह तक बंद हो सकता यातायात
डीसीपी यातायात रविंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को सेतु निगम की ओर से जरीब चौकी क्राॅसिंग पर पुल बनाने के लिए चौराहा से एक माह तक यातायात बंद करने के संबंध में पत्र आया था। बुधवार को एसीपी आईपी सिंह और यातायात निरीक्षक मौके पर निरीक्षण करेंगे। वैकल्पिक रास्ते भी तलाशेंगे।