Kanpur: सीएसजेएमयू की परीक्षा और कैट एक दिन, छात्रों ने दर्ज कराई आपत्ति, विवि ने दिया संशोधन का आश्वासन
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर             
                              Published by: हिमांशु अवस्थी       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 11:14 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                Kanpur News: सीएसजेएमयू ने 30 नवंबर को ही कॉमन एडमिशन टेस्ट की तारीख पर अपनी विषम सेमेस्टर परीक्षा निर्धारित कर दी है। इस पर छात्रों द्वारा आपत्ति दर्ज कराने के बाद विश्वविद्यालय ने तिथियों को जांच कर संशोधन करने का आश्वासन दिया है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        सीएसजेएमयू परीक्षा और कैट एक ही दिन
                                    - फोटो : amar ujala