{"_id":"62bb5fe41a9bf002884d651e","slug":"kanpur-dehat-troubled-by-husband-s-drunkenness-women-put-a-lock-on-the-liquor-contract-akbarpur-news-knp7048200162","type":"story","status":"publish","title_hn":"कानपुर देहात : पति की नशेबाजी से परेशान होकर महिलाओं ने शराब ठेके पर जड़ा ताला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर देहात : पति की नशेबाजी से परेशान होकर महिलाओं ने शराब ठेके पर जड़ा ताला
विज्ञापन

शराब ठेका बंद कराने के बाद खड़ीं महिलाएं व मौजूद पुलिस। संवाद
- फोटो : AKBARPUR

रसूलाबाद (कानपुर देहात)। पति की नशेबाजी से परेशान होकर बिरिया गढ़ेवा गांव की महिलाओं ने मंगलवार की सुबह देसी शराब के ठेके पर ताला जड़कर हंगामा किया। सूचना पर थाना प्रभारी ने महिलाओं को समझा कर शांत कराया। उन्होंने समस्या निस्तारण के लिए लिखित तौर पर ज्ञापन देने को कहा।
सिंहपुर रसवल गांव के नाम आवंटित देसी शराब ठेके को बिरिया गढ़ेवा गांव में चलाया जा रहा है। यह जिला मुख्यालय मार्ग पर है। गांव की महिलाओं के अनुसार ठेका खुलने के बाद से गांव के काफी लोग शराब के लती हो गए हैं।
उनके पति भी आए दिन ठेके पर शराब पीकर घर पहुंचते हैं और हंगामा करते हैं। इससे परेशान बिरिया गांव निवासी सोनम, पूनम, सोनी, अंशु, गुड्डन, मानवती, रज्जो, गीता समेत 25 से अधिक महिलाएं मंगलवार की सुबह शराब ठेके पर पहुंचीं।
महिलाओं ने हंगामा करते हुए ठेके पर ताला जड़ दिया। इसकी सूचना ठेकेदार ने पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु सीओ शिव ठाकुर महिला थाना प्रभारी व दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित महिलाओं को समझा कर शांत कराया।
थाना प्रभारी ने महिलाओं से कहा कि वह अपनी मांगें लिखकर दें। पुलिस सकारात्मक रिपोर्ट लगाकर शासन को भेजकर कार्रवाई की मांग करेगी। इस पर महिलाएं मान गई और ठेके का ताला खोल दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
सिंहपुर रसवल गांव के नाम आवंटित देसी शराब ठेके को बिरिया गढ़ेवा गांव में चलाया जा रहा है। यह जिला मुख्यालय मार्ग पर है। गांव की महिलाओं के अनुसार ठेका खुलने के बाद से गांव के काफी लोग शराब के लती हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके पति भी आए दिन ठेके पर शराब पीकर घर पहुंचते हैं और हंगामा करते हैं। इससे परेशान बिरिया गांव निवासी सोनम, पूनम, सोनी, अंशु, गुड्डन, मानवती, रज्जो, गीता समेत 25 से अधिक महिलाएं मंगलवार की सुबह शराब ठेके पर पहुंचीं।
महिलाओं ने हंगामा करते हुए ठेके पर ताला जड़ दिया। इसकी सूचना ठेकेदार ने पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु सीओ शिव ठाकुर महिला थाना प्रभारी व दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित महिलाओं को समझा कर शांत कराया।
थाना प्रभारी ने महिलाओं से कहा कि वह अपनी मांगें लिखकर दें। पुलिस सकारात्मक रिपोर्ट लगाकर शासन को भेजकर कार्रवाई की मांग करेगी। इस पर महिलाएं मान गई और ठेके का ताला खोल दिया।