सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Doctors were absent from duty at the postmortem house 16 bodies piled up amidst the cold weather

Kanpur: पोस्टमार्टम हाउस में ड्यूटी से नदारद रहे डॉक्टर, फोन भी नहीं उठाया…ठंड के बीच 16 शवों का लगा अंबार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 02 Jan 2026 03:23 PM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: कानपुर पोस्टमार्टम हाउस में शुक्रवार को उर्सला के दो डॉक्टरों के देरी से पहुंचने और फोन न उठाने के कारण 16 शवों का अंबार लग गया। भीषण ठंड में घंटों इंतजार कर रहे परिजनों की अधिकारियों से झड़प हुई, जिसके बाद सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं।

Kanpur Doctors were absent from duty at the postmortem house 16 bodies piled up amidst the cold weather
ड्यूटी से नदारद रहे डॉक्टर, ठिठुरन के बीच 16 शवों का लगा अंबार - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर के पोस्टमार्टम हाउस में शुक्रवार को डॉक्टरों के ड्यूटी पर समय से न पहुंचने के कारण सुबह से शवों की संख्या बढ़ गई। दोपहर 1.30 बजे तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 16 शव पुलिसकर्मी लेकर पहुंचे। लेकिन उर्सला के डॉक्टर आशीष मिश्रा और डॉ मुन्नालाल के समय से ना पहुंचने के कारण लोगों को भीषण ठंड में ठिठुरना पड़ा। परिजन पोस्टमॉर्टम के इंतजाम में घंटों बैठे रहे। इधर-उधर दौड़ते रहे।

Trending Videos

लेकिन, डॉक्टर ही नहीं पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के कारण कई बार लोगों की फार्मासिस्ट और पोस्टमार्टम प्रभारी नवनीत चौधरी से तीखी नोंकझोंक हुई। दोपहर दो बजे डॉक्टर मुन्नालाल के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की शुरूआत हो सकी। इसी बीच किसी ने सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी को फोन पर शिकायत कर दी। सीएमओ ने भी फोन कर पोस्टमॉर्टम हाउस के प्रभारी से जानकारी ली।

विज्ञापन
विज्ञापन

डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम हाउस प्रभारी का फोन भी नहीं उठाया
वजह पूछी तो प्रभारी ने बताया कि महीने की एक से सात तारीख उर्सला के डॉक्टरों की ड्यूटी में हर बार लापरवाही करते है। चकेरी के मृतक प्रशांत के ताऊ जयकरन ने बताया कि सुबह से वह लोग इंतजार कर रहे हैं। कब पोस्टमार्टम होगा और कब वह लोग महोबा शव लेकर जाएंगे। इसी तरह सचेंडी निवासी बंदी रामपाल का शव गुरुवार दोपहर आ गया था, लेकिन पैनल की प्रक्रिया में दो दिन से बैठे हैं। डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम हाउस प्रभारी का फोन भी नहीं उठाया।

परिजनों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कही
पीड़ित परिजन ठंड में ठिठुरते रहे। परिजन कार्यालय आकर फार्मासिस्ट से जानकारी करने लगे, जिस पर फार्मासिस्ट ने डॉक्टरों के न आने की जानकारी दी। परिजन गुस्सा गए और शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही। उन्होंने पोस्टमॉर्टम हाउस प्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी से शिकायत की। उन्होंने डॉक्टरों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन ड्यूटी पर न पहुंचने वाले दोनों डॉक्टरों ने फोन ही नहीं उठाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed