{"_id":"697b9ebdf3c4a5236e00e78f","slug":"kanpur-elderly-woman-unable-to-move-burned-to-death-in-a-fire-her-husband-had-gone-to-the-market-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: चलने-फिरने में लाचार वृद्धा की अलाव से जिंदा जलकर माैत, पति गए थे बाजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: चलने-फिरने में लाचार वृद्धा की अलाव से जिंदा जलकर माैत, पति गए थे बाजार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:24 PM IST
विज्ञापन
बिधनू थाना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बिधनू थानाक्षेत्र के ओरियारा चौराहे के पास हाईवे पर स्थित एक ईंट-भट्ठे में गुरुवार देर शाम अलाव से बिस्तर पर सो रही 70 वर्षीय कलावती की जिंदा जलकर मौत हो गई। महिला चलने-फिरने में पूरी तरह लाचार थीं। घटना के समय उनके पति बलराम चौहान (72) पास के बाजार में सामान खरीदने गए हुए थे।
मूल रूप से बिहार के रहने वाले बलराम चौहान पिछले दो वर्षों से ईंट-भट्ठे में मुनीम का काम कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि चार महीने पहले वह चलने-फिरने में असमर्थ अपनी पत्नी कलावती को बिहार से अपने साथ भट्ठे पर स्थित कमरे में ले आए थे। गुरुवार शाम को कलावती चारपाई पर लेटी हुई थीं और सर्दी से बचने के लिए पास में एक तसले में अलाव जल रहा था। वह शाम करीब 7:30 बजे माधवबाग बाजार से सामान लेने गए थे। इसी दौरान चारपाई के बिस्तर में
अचानक आग लग गई। कमरे से धुआं निकलता देख भट्ठा कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझने तक कलावती की जलकर मौत हो चुकी थी। बिधनू थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि महिला की चारपाई के पास
अलाव जल रहा था जिससे बिस्तर में आग लगी। पति की ओर से कोई आरोप नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
मूल रूप से बिहार के रहने वाले बलराम चौहान पिछले दो वर्षों से ईंट-भट्ठे में मुनीम का काम कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि चार महीने पहले वह चलने-फिरने में असमर्थ अपनी पत्नी कलावती को बिहार से अपने साथ भट्ठे पर स्थित कमरे में ले आए थे। गुरुवार शाम को कलावती चारपाई पर लेटी हुई थीं और सर्दी से बचने के लिए पास में एक तसले में अलाव जल रहा था। वह शाम करीब 7:30 बजे माधवबाग बाजार से सामान लेने गए थे। इसी दौरान चारपाई के बिस्तर में
विज्ञापन
विज्ञापन
अचानक आग लग गई। कमरे से धुआं निकलता देख भट्ठा कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझने तक कलावती की जलकर मौत हो चुकी थी। बिधनू थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि महिला की चारपाई के पास
अलाव जल रहा था जिससे बिस्तर में आग लगी। पति की ओर से कोई आरोप नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
